शाहजहांपुर / नगर विकास मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर जनपद के पत्रकारों की समस्या को समाप्त करते हुए एक प्रेस क्लब व नगर की जनता को देश के खातिर अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले वीर अमर शहीदों की याद में एक विशाल संग्रालह का शिलान्यास कर जनपद को सौगात दी इस अवसर पर जनपद के जिला अधिकारी अमृत त्रिपाठी सहित प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजीव गुप्ता उपाध्यक्ष दीप श्रीवास्तव प्रदीप मिश्र महामंत्री मुजीब खान ,अंकित जौहर व वरिष्ठ पत्रकार कौशलेंद्र मिश्र सहित अन्य पत्रकार मौजूद रहे। मीडिया से बात करते हुए श्री खन्ना ने कहा वह काफी समय से जनपद के पत्रकारों की एक प्रेस क्लब की स्थापना की मांग को सुनते आ रहे थे परन्तु उनकी सरकार आते ही जब उनके संज्ञान में प्रेस क्लब के मुद्दा आया उन्होंने इस पर कार्य शुरू किया और शासन से एक नया हेड जारी करवा कर इसके लिए धन आहरित किया और अब इसके शिलान्यास का मौका भी उन्हें मिला है उन्होंने बताया कि इसका टेंडर आर ई एस संस्था को दिया गया है तथा एक वर्ष में कार्य पूरा करके हैंड ओवर करने का आदेश दिया गया है उन्होंने बताया कि इसी भवन में जनपद के सूचना विभाग का भी निर्माण होगा इसके साथ साथ जनपद के अमर शहीदों के नाम पर एक शहीद संग्रालह का भी आज शिलान्यास किया गया है जिसमे शहीदों से जुड़ी और उनकी यादगार वस्तुए जनता के दर्शनार्थ रखी जायेगी इसके साथ एक बड़े गार्डन और ऑडिटोरियम का निर्माण भी किया जाएगा जो जनपद में एक मिसाल होगा।
व्यूरो रिपोर्ट देवेन्द्र प्रताप सिंह सोनी न्यूज़