उरई(जालौन)।एक ओर भारत सरकार द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।वही दूसरी ओर कुछ भ्रष्ट अधिकारी व कर्मचारियों के द्वारा सरकार की बहुमूल्य योजना स्वच्छता अभियान को पलीता लगाया जा रहा है।
पूरा मामला जालौन जिला मुख्यालय उरई का है। यहां पर नगर पालिका परिषद द्वारा शहर में स्वच्छता अभियान का तो खूब ढ़िढोरा पीटा जा रहा है।पर जमीनी हकीकत कुछ अलग ही बया करती है।वही दूसरी ओर अगर देखा जाए।तो नगर पालिका परिषद उरई द्वारा शहर के मैन चौराहे मच्छर चौराहे के बगल में फौजी मिष्ठान से लेकर कंचन सैलून तक बनी दुकानों के आगे बनें नालेें पर न तो कोई पत्थर पड़े नही जाली डाली गई।और न कि ये नाला सालो से साफ किया गया।
नाले पर जाली न होने से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।मगर उरई नगर पालिका परिषद जान कर भी अनजान बने हुए हैं।
खास बात-तो ये है कि अगर कोई हादसा होता है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा।
रिपोर्ट-अमित कुमार क्राइम रिपोर्टर उरई जनपद जालौन