]जालौन राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुकरगांव के छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाल लोगों को मतदाता के प्रति जागरूक किया गया प्रधानाध्यापिका कल्पना द्विवेदी की अगुवाई में पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में छात्रों को एकत्रित किया गया संयुक्त रूप से छात्र-छात्राओं ने विद्यालय से निकलकर मगरायां ग्राम का पूरा चक्कर लगाते हुए पुनः विद्यालय में रैली का समापन किया गया छात्र-छात्राओं ने लोगों को वोट का महत्व समझाया और बिना किसी प्रलोभन में आए वोट देने की अपील की। सह अध्यापक मोहम्मद ताहिर ने बताया कि मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से रैली निकाली गई। रैली में प्रधानाध्यापिका कल्पना द्विवेदी सह अध्यापक आलोक निरंजन, मोहम्मद ताहिर ,आदेश निगम, सुनीता गुप्ता, रागिनी चतुर्वेदी एवं काफी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
रिपोर्ट-अमित कुमार क्राइम रिपोर्टर उरई जनपद जालौन