सीएम योगी से मिलकर निकले शिवपाल यादव….
शिवपाल यादव ने योगी सरकार की जीरो करप्शन की पॉलिसी पर उठाए सवाल, भ्रष्टाचार को लेकर सरकार के दावे खोखले साबित हो रहे है, योगी सरकार में थानों और तहसील पर 10 गुना भ्रष्टाचार बढ़ा है : शिवपाल यादव
जसवंतनगर विधानसभा क्षेत्र के सभी थानों में भ्रष्टाचार चरम पर है, किसी भी थाने में बगैर पैसे के कोई काम नही हो रहा है, थानों में व्याप्त भ्रष्टाचार और पुलिसकर्मियों की विवादित कार्यशैली को लेकर सीएम योगी से की है शिकायत, सीएम ने मामलों का संज्ञान लेते हुए उचित कार्रवाई का दिया है आश्वासन, यूपी में अन्य जगहों पर भी भ्रष्टाचार का यही आलम है ।