दोहरे हत्याकांड के चारों आरोपियों पर दर्ज है अनेकों मुकदमे, दोनों पक्षों में पुरानी मुकदमेबाजी की रंजिश आयी सामने
उरई (जालौन)। आटा थाना क्षेत्र के ग्राम संदी में चार दिनों के अंतराल में दो घटनाओं में दो लोगों की मौत होने से बाद जहां गांव का माहौल तनावपूर्ण हो गया था तो वहीं दोनों की घटनाओं के पीछे पुरानी मुकदमेबाजी की रंजिश सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक अमरेनद्र प्रसाद सिंह के निदेॅश पर ए एस पी सुरेन्द्र नाथ तिवारी व सी ओ ने जब विवेचना शुरू की तो वास्तव में चैंकाने वाले तथ्य उभरकर सामने आये जिसमें बाप-बेटों द्वारा मिलकर घटना को अंजाम दिया गया था। पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले पिता व उसके तीनों पुत्रों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही घटना में प्रयुक्त दो मोटर साइकिलों के साथ चार देशी तमंचे बरामद किये। इसी के साथ 29 जुलाई को घटित घटना मंे जिन लोगों को नामजद कराया था वह भी असमंजस पायी गयी और उक्त घटना में पिता सहित उसके तीनों बेटों के शामिल होना बताया गया।

आटा थाना क्षेत्र के ग्राम संदी में चार दिनों के अंतराल में दोहरे हत्याकांड का खुलासा करते हुये पुलिस अधीक्षक अमरेंद प्रसाद सिंह ने बताया कि अभियुक्त अल्ला रक्खू उर्फ पप्पू, उसके बेटे चांद खां उर्फ वीराना, सोहेल, आसिक पुत्रगण अल्ला रक्खू ने पूंछतांछ में बताया कि मेरे पिता बाबू खां व मंसूर खां आपस में साडू थे। मंसूर ग्राम बम्हौरी में रहता था जहां उसने एक लोधी महिला के हाथ पैर काटकर लूट व हत्या की थी। उक्त घटना पर गांव के लोगों ने उसे गांव से भगा दिया था तभी से वह मेरे पिता बाबू खां के यहां गांव संदी में शरण ले ली थी। इसके बाद उसने मेरे मकान पर भी कब्जा कर लिया और मेरे पिता बाबू खां की लाठियों से मारकर मंसूर आदि ने हत्या कर दी जिसमें वह जेल भी गया था। तब मैंने मंसूर के पुत्र मकसूद व मकसूद के पुत्र साहिब जो 8-10 वर्ष का था उसकी हत्या कर दी जिससे मैं जेल चला गया। मेरे जेल जाने के दौरान मकसूद आदि ने मेरी बहिन मारी ।आज सी ओ सुबोध गौतम व एस ओ आनंद कुमार सिंह व स्वाट टीम प्रभारी बृजनेश यादव मतीम खा ने किया गिरफ्तार किया।

soni newsके लिए जनपद जालौन से अमित कुमार क्राइम रिपोर्टर के साथ रंजीत सिंह