उरई(जालौन)-बंगरा-हत्या में वंचित चल रहा शातिर अपराधी चढ़ा पुलिस के हथ्थे

उरई(जालौन)-तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक जनपद जालौन द्वारा चलाए जा रहे हत्या/चोरी के अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने एवं उनके विरुद्ध कार्यवाही किए जाने के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक जालौन के व क्षेत्राधिकारी माधौगढ़ के मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह प्रभारी निरीक्षक कानून व्यवस्था वी०के०तिवारी अपने हमराही गणों के द्वारा थाना स्थानीय मु0अ0स0 90/18 धारा302 भादवि में नामजद वंचित अभियुक्त शिशुपाल उर्फ यशपाल उर्फ लंगड़ा बंगरा पुत्र मूलचन्द उर्फ मुल्ला निवासी ग्रामद स्वरूप नगर,भसोन थाना अयाना जनपद ओरैया को बंगरा तिहारे से मुखविर ने पुलिस को सूचना दी।मुखविर की सटीक सूचना पर आज दिनाँक06/07/2018 को समय 8:45 बजे गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त पर आरोप है कि उसने अपने पुत्र छोटू उर्फ शेरू की चाकू मारकर दिनाँक21/06/2018 की रात्रि को हत्या कर दी थी।अभियुक्त के पास से एक चाकू बरामद किया गया है।इसकी गिरफ्तारी होने से आप लोगो ने राहत की सास ली है।वही पुलिस प्रशासन के प्रति विश्वास उत्पन्न हुआ है।
गिरफ्तार करने वाली टीम-

SHO संजय सिंह,
SHO L/O वी0के0 तिवारी,
का0 1360 उपेन्द्र कुमार,
का0 1497 अजय कुमार,
soni news के लिए जनपद जालौन से अमित कुमार क्राइम रिपोर्टर के साथ रंजीत सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.