
उरई(जालौन)।नगर जालौन स्थित बाला जी बाल विद्यालय में महात्मा ज्योतिराव फूले समग्र फाउंडेशन के अध्यक्ष चंद्रभान कुशवाहा जी अध्यक्षता में महात्मा ज्योतिराव फूले जी की जयंती मनाई गई। जिसमें संचालन करते हुए फाउंडेशन के प्रबंधक/संयोजक ब्रजमोहन कुशवाहा एड. ने बताया कि विगत 10 वर्षो से हमारी संस्था महापुरुषों को जयंती मानकर समाज को शिक्षा स्वास्थ्य और सामाजिक दायित्वों के प्रति जागरूक करती चली रही है और घर घर तक उनके विचार और चित्र पहुंचाने में सफल हो रही है।
फाउंडेशन समाज के प्रत्येक वंचित वर्ग को जोडकर शिक्षा और रोजगार के अवसर प्रदान कर स्वलंभी बनाएगी।उक्त अवसर चंद्रशेखर कुशवाहा एड.,मुहर सिंह बाबू जी,ब्रजेश कुमार वर्मा एड.,अमित कुशवाहा,हरी सिंह,महेंद्र कुशवाहा,ज्ञानसिंह,रामसनेही कुशवाहा,ज्ञानसिंह कुशवाहा सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।
रिपोर्ट-अमित कुमार उरई जनपद जालौन उत्तर प्रदेश।