उरई(जालौन )।31मार्च।हर वर्ष की भांति इस बार भी मुस्लिम त्योहार ईद -उल -फितर के अवसर पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष दीपराज गुर्जर के साथ पार्टी के नेता व कार्यकर्ता जिला मुख्यालय उरई के मुहल्ला रामनगर स्थित ईदगाह पर पहुंचे।Fb img 1743408415088

जहाँ पर नमाज अदाकार लौट रहे रोजेदार मुस्लिम भाइयों को ठंडा पानी तथा शरबत पिलाया और उनके गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।
ईद -उल फितर के अवसर पर समाजवादी पार्टी ने ईदगाह के मुख्य सड़क पर टेंट लगाकर रोजेदारों व नमाजियों को ठंडा पानी तथा शरबत पिलाया और वही गले लगा कर सहृदय ईद की मुबारकबाद दी।
👉इस मौके पर-जिला अध्यक्ष दीपराज गुर्जर, पूर्व विधायक कप्तान सिंह राजपूत,पूर्व जिला अध्यक्ष वीरपाल सिंह यादव,उपाध्यक्ष जीवन प्रताप बाल्मीकि, प्रदीप दीक्षित,वीरेंद्र सिंह यादव अतर सिंह राठौर,राम रतन प्रजापति, महेंद्र कृष्ण गोपाल यादव,नत्थू सिंह कुशवाहा, महेश चंद्र विश्वकर्मा, वेद प्रकाश यादव, भानू राजपूत,महेश शिरोमणि,कमलेश राठौर,संजीव रेड्डी प्रमोद वर्मा,भूप सिंह श्रीवास, शैलेंद्र श्रीवास, विनोद वर्मा,जीनू कोरी,दशरथ पाल, बब्बू पाल, नेतराम निरंजन, शिवपाल यादव,बब्लू नरछा, अमित सागर,पंकज दीक्षित, रामबाबू कठेरिया, सुनील यादव,जीतू यादव, राम विहारी बाबू जी, देवेंद्र चौधरी ,सहित तमाम समाजवादी पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने मुस्लिम भाईयों से गले मिलकर ईद उल फितर की शुभकामनाएं दीं।

रिपोर्ट -अमित कुमार उरई जनपद जालौन उत्तर प्रदेश।