
जालौन। कोतवाली क्षेत्र में किसी भी प्रकार से अराजकता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
आदतन अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।यह बात नवागंतुक कोतवाल अजीत सिंह ने कोतवाली में कार्यभार ग्रहण कर पत्रकारों से वार्ता करते हुए कही।
एसपी ने कोतवाल वीरेंद्र पटेल को स्थानांतरित कर पुलिस लाइन भेजा है।
जबकि उनके स्थान पर अजीत सिंह को जालौन कोतवाल बनाकर भेजा गया है।
कोतवाली में कार्यभार ग्रहण कर पत्रकारों से वार्ता करते हुए नवारगंतुक कोतवाल अजीत सिंह ने कहा कि कोतवाली क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने का पूरा प्रयास किया जाएगा।
महिलाओं के प्रति अपराधों को गंभीरता से लेकर उनका तत्काल निराकरण कराया जाएगा।
कोतवाली क्षेत्र में किसी भी प्रकार से अराजकता फैलाने वाले और शांतिभंग का प्रयास करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
इसके साथ ही आदतन अपराधियों के खिलाफ भी कडी कार्रवाई की जाएगी।
सोशल मीडिया पर भी नजर रखकर माहौल खराब करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। प्रयागराज जनपद निवासी अजीत सिंह ने बताया कि इससे पूर्व वह झांसी जनपद में भी सेवाएं दे चुके हैं।
रिपोर्ट -अमित कुमार उरई जनपद जालौन उत्तर प्रदेश।