जनपद जालौन में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना के न्यूट्रीसीरियल घटक के अन्तर्गत मिलेट्स के उपभोग के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से जनपद स्तरीय मिलेट्स महोत्सव दो दिवसीय मेले का शुभारम्भ कृषि विज्ञान केन्द्र, रूरामल्लू (जालौन) में उप कृषि निदेशक एस०के०उत्तम की अध्यक्षता में किया गया।
मेले में मा० जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी एवं मा० ब्लाक प्रमुख जालौन रामराजा निरंजन विशिष्ठ अतिथि रहे।
अध्यक्ष कृषि विज्ञान केन्द्र एवं अन्य सहयोगी वैज्ञानिक, उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी उरई, भूमि संरक्षण अधिकारी रा०जला० जालौन प्रथम तथा भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष सूर्यनायक सहित अधिक संख्या में किसान उपस्थित हुये।
कार्यक्रम के माध्यम से जनपद के कृषकों को मिलेट्स / पौष्टिक अनाज (ज्वार, बाजरा, कोदो, सावां, रागी/मडुआ आदि) की खेती, प्रसंस्करण एवं उपभोग को बढ़ावा देने हेतु प्रोत्साहित किया गया।
कार्यक्रम में माननीय जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा मिलेटस के उपयोग से होने वाले लाभों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुये मिलेटस की खेती को बढ़ावा एवं मिलेटस से बने व्यंजनों का उपयोग अधिक से अधिक करने हेतु व्यापक प्रचार प्रसार की अपेक्षा की गयी।
अन्त में उप कृषि निदेशक ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुये कार्यक्रम का समापन किया गया।

 

रिपोर्ट-अमित कुमार उरई जनपद जालौन उत्तर प्रदेश।