उरई( जालौन) 27 अक्टूबर। अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा जनपद जालौन की बैठक निपानियां चौराहा सतहराजू के पास स्थित जी पी एम स्कूल में जिला अध्यक्ष महेश विश्वकर्मा के मुख्य आतिथ्य में और रमेश विश्वकर्मा सतहराजू की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में संगठन को मजबूत करने और विश्वकर्मा समाज की सुरक्षा, शिक्षा,और राजनैतिक जागरूकता पर चर्चा हुई। वही सर्वसम्मत से महेवा ब्लाक का अध्यक्ष बृजकिशोर विश्वकर्मा सतहराजू और विधानसभा कालपी का अध्यक्ष विनोद विश्वकर्मा मांगरोल को मनोनीत किया गया। दोनों नव नामित अध्यक्षों को जिला अध्यक्ष महेश चंद्र विश्वकर्मा ने नियुक्ति प्रमाण पत्र देकर एक माह के अंदर कमेटी गठित करने का अनुरोध किया। श्री विश्वकर्मा ने कहा कि अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री राम श्री विश्वकर्मा के निर्देशन पर पूरे जिले में संगठन का विस्तार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि संगठन विश्वकर्मा समाज की सम्मान सुरक्षा और राजनीतिक भागीदारी की लड़ाई लगातार लड़ रहा है। उन्होंने विश्वकर्मा समाज के लोगों से कहा किसी को कोई परेशानी हो तो संगठन तक अवश्य अपनी आवाज पहुंचाएं निश्चित ही उसकी हर संभव मदद की जाएगी।
इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष उरई अयोध्या विश्वकर्मा,नगर अध्यक्ष कालपी कृपा शंकर विश्वकर्मा, अवनीश विश्वकर्मा, रामदत्त औंता, जगमोहन विश्वकर्मा हिम्मतपुर, लालजी सिम्हारा, हर्षद भिटारी, शिवपूजन अनवा,उमाशंकर विश्वकर्मा, उपेंद्र विश्वकर्मा नीलू विश्वकर्मा बाबू विश्वकर्मा सुनील विश्वकर्मा निपनिया, प्रभु दयाल विश्वकर्मा रविंद्र विश्वकर्मा प्रेम नारायण विश्वकर्मा रमेश विश्वकर्मा चंद्रशेखर विश्वकर्मा देवेंद्र विश्वकर्मा श्री शंकर विश्वकर्मा हरगोविंद विश्वकर्मा श्री कृष्णा विश्वकर्मा रवि विश्वकर्मा सतराज सहित आधा सैकड़ा के लगभग विश्वकर्मा समाज के लोग उपस्थित रहे।