सपा की मासिक बैठक में पार्टी को मजबूत बनाने पर हुई चर्चा

जनसमस्याओं को लेकर आंदोलन की की बनी रणनीति

उरई (जालौन) 3 अगस्त। आज समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक पार्टी कार्यालय उरई में जिला अध्यक्ष दीपराज गुर्जर की अध्यक्षता में हुई जिसका संचालन महेश चंद्र विश्वकर्मा ने किया। बैठक में संगठन की मजबूती और जन समस्याओं को लेकर आंदोलन पर चर्चा के साथ ही संविधान मान स्तंभ दिवस मनाया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला अध्यक्ष ने कहा कि आज मासिक बैठक के दौरान हम सभी लोग समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय आवाहन पर पार्टी कार्यकर्ता संविधान मान स्तंभ की स्थापना कर रहे है। उन्होंने कहा कि बहुजन महापुरुषों ने संविधान मान स्तंभ की स्थापना से आरक्षण का अधिकार दिवस मनाने का काम किया जा रहा है पीडीए को अधिकार तभी मिलेंगे जब उचित रूप से आरक्षण का हाथ सबको मिलेगा संविधान और आरक्षण को बचाने के लिए समाजवादी पार्टी प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा कि आरक्षण की संकल्पना महात्मा ज्योतिबा फुले जी की है ज्योतिबा फुले जी का उद्देश्य सभी को संख्या के अनुपात में आरक्षण देना था। इसके बाद राज ऋषि छत्रपति शाहूजी महाराज ने अपने संस्थान में आरक्षण का अमल शुरू किया था और बाबा साहब ने आरक्षण को संवैधानिक दर्जा दिया। उन्होंने कहा कि आज भाजपा सरकार निजीकरण करके नौकरियों में आरक्षण का अमल न करके इसे समाप्त कर रही है। समाजवादी पार्टी सामाजिक न्याय के लिए प्रतिबद्ध है इसलिए समान अनुपातिक आधार पर सबको सम्मान और हक का अधिकार दिलाने की लड़ाई लड़ रही है। उन्होंने कहा कि हमारे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी की यही सोच है कि हम सब समाजवादी लोग नाम बंद होकर नफरत का खेल खेलने वालों को सफल नहीं होने देंगे । उन्होंने संगठन की चर्चा करते हुए कहा कि बूथ से लेकर जिले तक के सभी पदाधिकारियों का सम्मान होगा। जिले की जनसमस्याओं को लेकर समाजवादी पार्टी जल्द बड़ा आंदोलन भी करेगी।

इस मौके पर दीपराज गुर्जर, पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेंद्र बजरिया,जमालुद्दीन, गुड्डू महेवा,आमीन खां, वीरेंद्र सिंह यादव, दीपू त्रिपाठी,महेश चंद्र विश्वकर्मा, मानसिंह वर्मा,थोपन यादव,अज़हर बेग,इकबाल मंसूरी,विक्रम यादव,शिव वीर सिंह, जयवीर सिंह यादव,परमात्मा शरण फौजी,विजय कुशवाहा निस्वा,वेद प्रकाश यादव,रूद्रपाल सिंह यादव,कृपाल सिंह गुर्जर,अजीत यादव कालपी, उम्मेद सिंह यादव,तेजसिंह पाल, तेजपाल यादव, परमानंद कुशवाहा, प्रमोद वर्मा एड,राजकुमार प्रजापति, महेश शिरोमणि,अशरफ मंसूरी,भगवान सिंह दोहरे,राम रतन प्रजापति,के के प्रजापति, कामता नाथ यादव,कृष्ण कुमार महंत,कृष्ण गोपाल यादव,बीनू यादव, राम सुमिरन ,अमित सागर, प्रमोद विश्वकर्मा,शबीउददीन,गौरीश द्विवेदी, मनोज इकड़या,जाकिर सिद्दीकी,कार्तिकेय पटेल,पंकज गुर्जर,राजकुमार बाल्मीकि, राघवेंद्र मौखरी,संजू सिकरी,राहुल पिरौना, जीनू कोरी,लोकेंद्र यादव,सुरेंद्र राजपूत,दशरथ पाल,राधा चरन निरंजन,अमित यादव कोंच, लल्लू भैया विश्वकर्मा,शैलेंद्र श्रीवास,बब्बू पाल, माजिद खां, नेतराम निरंजन,गोविंद विश्वकर्मा,राजीव शर्मा,ऐलान खां, पम्मू विश्वकर्मा,दीपू यादव सिरसा,मौनू विश्वकर्मा,अर्जुन राठौर, गजेन्द्र पाल हैदलपुर,जाकिर सिद्दीकी,अजीज खां,हबीब खां,जब्बार शाह,राजू अहिरवार,मीरा राठौर,त्रिवेणी प्रजापति,सुधा सिंह राजावत,विनीता वर्मा,गुडडी पटेल, संतोषी प्रजापति,पारूल खरे , धर्मेंद्र सिंह कक्का,श्यामू तिवारी मिझौना, अनिल प्रजापति हरदोई राजा, खिल्लन बीडीसी, नाथूराम कुशवाहा माधौगढ़,ऋषभ यादव,प्रमोद सविता,,सुनील यादव,सतीश परिहार,राजू चांदनी, जयेंद्र यादव,शिवराम राजपूत,अजीत सर,अनुज यादव, दीपक श्रीवास्तव प्रतापपुरा,पुरूषोत्तम पांचाल, जुबैर आलम,सलमान सिद्दीकी,हरिनारायण तिवारी,दीपक पाथरे,बृजभूषण पाल भैपता,प्रताप सिंह यादव,जीतू कुकर गांव अकील अंसारी,पान सिंह पाल,रवि निगम,सचिन वर्मा,सत्यपाल यादव, महावीर कठेरिया,ताज मुहम्मद,सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।