
उरई(जालौन)।उरई में 09/07/024 उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय के आवाहन पर जम्मू कश्मीर के कठुआ में सुरक्षा बलों पर हुए। आतंकी हमले में पांच जवान शहीद हो गए हैं।
जिसको लेकर कांग्रेस पार्टी आतंकियों द्वारा सेना के जवानों पर किए गए इन हमलों की घोर निंदा करती है की।
और दिनाँक 09/07/2024 शाम 6: 30 स्थान गांधी प्रतिमा कोतवाली उरई के सामने मोमबत्ती जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
तथा 2 मिनट का मौन धारण कर शहीद सैनिकों की आत्मा को शांति एवं परिवार जनों को धैर्य प्रदान करने तथा आसहनीय पीड़ा सहन करने की ईश्वर से प्रार्थना की गई।
श्रद्धांजलि सभा में डॉक्टर रेहान सिद्दीकी अनुज मिश्रा संत राम नीलांचल प्रेम नारायण पाल सभी प्रदेश सचिव राजीव नारायण मिश्रा पूर्व जिलाध्याच राजेश मिश्रा अशोक द्विवेदी अय्यूब अंसारी सिद्धार्थ दीवोलीया
मेराज सिद्दीकी दुलीचंद विश्कर्मा गुलाब खान संतोष ठाकुर शैलेंद्र व्यास नीतू राजकुमार वर्मा नफीस पठान संतोष ठाकुर संजू तिवारी सीटू राजेश बुधौलिया बृजेश पांडे अरे लाल यादव अलसी गुप्ता अनुसार माइकल अमित पांडे हीराचंद हौसला कप्तान सिंह राजावतआदि कांग्रेस जन उपस्थित है।
रिपोर्ट-अमित कुमार जनपद जालौन उत्तर प्रदेश।