
राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद का धूमधाम से मनाया गया प्रथम स्थापना दिवस
उरई।राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद का प्रथम स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया।राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र कुमार मिश्रा के निर्देशन में जनपद जालौन के उरई स्थिति राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के कार्यालय में वरिष्ठ पत्रकारों की उपस्थिति में केक काट कर स्थापना दिवस मनाया गया इस मौके पर उपस्थित पत्रकारों का आह्वान किया गया कि वह अधिक से अधिक संख्या में संगठन में पत्रकारों को जोडे,संगठन पत्रकारों के हितार्थ कार्य करने वाला संगठन है। जिला अध्यक्ष चंद्रकांत दुबे ने कहा कि संगठन का उद्देश्य पत्रकारों को न्याय दिलाना उनके हित की लड़ाई लड़ना हैं आज जब प्रेस को हर समय समाचार संकलन के दौरान संकट का सामना करना पड़ता है कई बार जानलेवा हमला हो जाता है ऐसे में पत्रकारों की सुरक्षा के लिए सरकार तक अपनी बात पहुंचाना जरूरी है, पत्रकारों को सुरक्षा के साथ आर्थिक सहायता समय की मांग हैं, संगठन इस के लिए निरंतर प्रयासरत हैं, प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में पत्रकारों पर हुये हिंसक हमलों को लेकर समय समय पर संगठन न्याय दिलाने के लिए आवाज उठाता रहा हैं।
इस मौक़े पर संगठन के जिला उपाध्यक्ष रमाकांत त्रिपाठी उपाध्यक्ष रविंद्र तिवारी जिला महासचिव कमलकांत दुबे सहित दर्जन भर पत्रकार मौजूद रहे।