लोकतंत्र का सम्मान करेंगे हम वोट देकर राष्ट्र का निर्माण करेंगे बढ़-चढ के लोग तंत्र में मतदान करेंगे:जिला प्रोवेशन अधिकारी डॉ अमरेंद्र कुमार पौत्स्यायन
उरई, जिला प्रशासन की ओर से आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत टाउन हॉल स्थित काशी मुक्ता मंच से साहित्यकारों व कवियों ने मतदान अवश्य करें विषय पर काव्य पाठ किया। जिलाधिकारी श्री राजेश कुमार पाण्डेय ने काव्य संध्या का उद्घाटन करते हुए कहा की हर मतदाता मतदान अवश्य करें यह उनका अधिकार है इसके प्रयोग से बेहतर राष्ट्र का निर्माण संभव है लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़ चढ़ के हिस्सेदारी ले तथा मतदान अवश्य करें।
आज के मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आयोजित काव्य गोष्ठी की अध्यक्षता जनपद के वरिष्ठ साहित्यकार श्री यज्ञ दत्त त्रिपाठी ने किया तथा उन्होंने कहा कि कम जीवन है तथा आलस निष्क्रियता मरण है शेष तो कुछ भी नहीं है बस बदलता आवरण है आप जीवित हैं जीवंत है तो अपना मतदान अवश्य करें ।
इंदू विवेक उदैनिया ने पढा़ बिन मतदान नहीं कल्याण ,सोचो समझो विचार करो अपने बुद्धि विवेक कौशल से चलो उठो मतदान करो, शिखा गर्ग ने पढा नहीं भूलिए आप बोल ए पुण्य मंत्र के मतदाता हम सभी नीवं है लोकतंत्र के , विमला तिवारी विमल ने पढा चिंता सारी त्याग कर करें सभी मतदान जाति धर्म सब भूलकर रखें देश का ध्यान , जिला प्रोवेशन अधिकारी डॉ अमरेंद्र कुमार पौत्स्यायन ने पढा पहले करो मतदान फिर जलपान करेंगे मिलकर के लोकतंत्र का सम्मान करेंगे हम वोट देकर राष्ट्र का निर्माण करेंगे बढ़-चढ के लोग तंत्र में मतदान करेंगे डॉक्टर माया सिंह माया ने मंच संचालन किया व पढा आवश्यक मतदान है यदि चाहें कल्याण सभी कार्य पीछे करें प्रथम करें मतदान प्रिया श्रीवास्तव दिव्यम पढा़ यह अधिकार जन जन का इसे होकर निडर लेना यही ताकत हमारी है इसे तुम ध्यान रख लेना पुष्पेंद्र पुष्प ने पढा़ पांच वर्ष के बाद फिर बजा चुनावी राग लोकतंत्र के पर्व में करना है प्रतिभाग ,अभिषेक श्रीवास्तव सरल ने पंक्तियां पढ़ते हुए कहा कि लोकतंत्र के पर्व से बढे़ देश का मान भारत बढ़कर करें भारत के लिए मतदान ब्रह्म प्रकाश अवस्थी ने पढा हो गई बहुत सी क्रांति बस एक क्रांति और लाना है शत प्रतिशत मतदान कराकर लोकतंत्र मजबूत बनाना है दिव्यांशु गुप्ता दिव्य ने पढ़ा अपनी कमजोरी को बंधु ताकत अपनी बनाना है वोट डालने जाना है अपनी सरकार बनाना है।
कार्यक्रम में शिवा दीक्षित ने पढ़ा सर पर घूंघट काढे़ या आंखों पर पर्दा इतनी महंगाई में भी चला ही लेती है घर का खर्चा शिरोमणि सोनी ने कहा लोकतंत्र का सबसे बड़ा मतदान हमारा पर्व है सारे हिंदुस्तानियों का सबसे बडा महापर्व है गरिमा पाठक ने पढा़ अपने मतदान केंद्र पर जाना छूटे हुए मतदाता का पंजीकरण कराना बी एल वो के पास भेज कर फॉर्म 6 भरवाना शत प्रतिशत मतदान करना काव्य पाठ करने वालों में डॉक्टर अनुज भदौरिया शिवा दीक्षित तथा अन्य समस्त कवियों ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत काव्य पाठ में शत प्रतिशत मतदान करने का आह्वाहन किया ।
आज के कार्यक्रम में जनपद के स्वीप प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार पंडित सिटी मजिस्ट्रेट अजीत कुमार जायसवाल प्रशिक्षु उप जिलाधिकारी आरती साहू मुख्य कोषाधिकारी आशुतोष चतुर्वेदी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्र प्रकाश ओ डी ए के सचिव इ ओ तथा बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य लोगों ने प्रतिभाग किया।
अंत में मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई कि मेरा जनपद शत प्रतिशत मतदान अवश्य करें तथा लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले।
रिपोर्ट-अमित कुमार उरई जनपद जालौन उत्तर प्रदेश।