उरई(जालौन)- जिलाधिकारी कार्यालय में सुभाष चंद्र बोस टेंपो टैक्सी एसोसिएशन के दर्जनो भर टेंपो चालकों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। और बताया कि हमारे द्वारा कई बार मांग की जा चुकी कि शहर में यातायात व्यवस्था को देखते हुए यातायात सुचारु रुप से चल सके इसके लिए नगर पालिका परिषद उरई द्वारा उरई शहर का सर्वे कराकर शहर में चल रहे टेंपो टैक्सी की पार्किंग कुछ जगहों पर नगर पालिका परिषद के बोर्ड लगाकर टैम्पों स्टैंड स्थापित करने के लिए विभिन्न स्थानों पर सर्वे कराकर बोर्ड लगाकर स्टैंड स्थापित करने हेतु दिशा निर्देश देने की कृपया करें क्योंकि नगर पालिका परिषद उरई द्वारा प्रतिवर्ष 360 कर के रूप में प्रत्येक टेंपो से प्राप्त किया जाता है। उरई शहर में चल रहे टेंपो का 16 किमी का सिटी परमिट परिवहन विभाग द्वारा नियमानुसार जारी किया गया है। जिसके अनुसार राजस्व के रूप में सरकार को टैक्स अदा किया जाता है जिसका परमिट/रजिस्ट्रेशन बीमा, फिटनेस सभी मांगों को पूरा करते हुए परिवहन विभाग विधिवत रूप से गाड़ी परिचालन हेतु जारी करता है। और शहर में ई-रिक्शा बिना लाइसेंस/परमिट/टैक्स/रजिस्ट्रेशन के चल रहे हैं जिससे सरकार का करोड़ों का नुकसान हो रहा है। जोकि गलत है ई रिक्शा के नाम पर चल रहे वाहनों में सभी मानकों का पालन भी नहीं किया जा रहा है।जिस कारण जनता को दुर्घटना की आशंका बनी रहती है मुख्य रूप से यह नियम का उल्लंघन करते हुए ई-रिक्शा का परिचालन किया जा रहा है इसके खिलाफ कार्यवाही किया जाना न्याय संगत है।

ज्ञापन देते समय- मिराज सिद्दीकी(अध्यक्ष),मतलूब चंदेल (सचिव),कुलदीप गौर(उपाध्यक्ष),बलवीर सिंह(उपाध्यक्ष),नफीस आलम एडवोकेट (विधिक सलाहकार), वीर सिंह एडवोकेट, मोहम्मद हमीद मंसूरी, वहीद खां, निहाल ,असलम खान, शमीम, राजेश कुमार ,रामप्रकाश, जावेद,करामात, फिरोज ,जलील, इस्माइल,राजेश चौधरी, पिंटू, ललित कुमार ,राजीव कुमार ,समर ,सुधीर कुमार,संजय बादाम,प्यारेलाल ,अमित गुप्ता, राकेश वर्मा, अरविंद सिंह, केशव सिंह,राशिद, सर्वेश, आमिर खान, गजराज सिंह, अंशुल राठौर, जितेंद्र,संजय सिंह, आनंद ,विनोद आदि शामिल रहे।

Soni news के लिए जनपद जालौन से अमित कुमार के साथ रंजीत सिंह