युवा पीढ़ी प्रगतिशील समाज की आधारशिला है : रामशरण जाटव

रामपुरा(जालौन)। रविवार को नगर रामपुरा में अम्बेडकर चौराहे के पास प्रदेश अध्यक्ष रामशरण जाटव की मौजूदगी में जाटव समाज विकास महासभा की बैठक का आयोजन किया गया। जाटव समाज की बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष रामशरण जाटव ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विद्याराम आजाद ने की। कार्यक्रम का सफल संचालन जगदेव सिंह के द्वारा किया गया।
बैठक में एकत्रित हुए नगर के जाटव समुदाय के लोगों के साथ समाज मे फैल रही कुरीतियों को दूर करने की बात पर जोर दिया गया। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान में समाज की युवा पीढ़ी जो प्रगतिशील समाज की आधारशिला हैं वो आज कही न कही भटक गये हैं। जिनको हम सभी को समाज के जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हमारे समाज के बच्चों को शिक्षा की ओर अग्रसित करना है। जिससे एक शिक्षक समाज की स्थापना की जा सके। हमारे समाज के गरीब लोगों को उन कुरीतियों से दूर रहकर सामाजिक व आर्थिक रूप से टूटने से बचना हैं। समाज में व्याप्त कुरीति जैसे शराब, जुआ, त्रयोदशी आदि जैसी कुरीतियों का त्याग किया जाये। अपने बच्चों को शिक्षा दिलाने के लिए प्रयास किया जाये। जाटव समाज विकास महासभा में रामपुरा नगर की समाज की कमेटी का गठन किया गया। जिसमें अरविंद कुमार जाटव को नगर अध्यक्ष रामपुरा चुना गया। इस मौके पर रामसनेही जाटव, डा. अखिलेश प्रशांत, रमेशचंद्र एडवोकेट, काशीप्रसाद नेताजी, इंजी. मनमोहन जाटव, भगवानदास भारती, कमलेश जाटव, भरतलाल मास्टर, रविराज डीहा, अजय कुमार खकसीस, नाथूराम डीहा, डा. सचिन आर्य, निर्मला, परमाई पेन्टर, अरविंद जाटव सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.