कोंच(जालौन)। विद्युत बिभाग के अधिकारी व कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर है। जिसके कारण पूरे क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था चरमरा गई है और कई दिनों से विद्युत सप्लाई बाधित होने के कारण लोग बूंद-बूंद पानी को तरस रहे है। इस व्यवस्था से आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी मामला तहसील क्षेत्र के ग्राम भेंड़ रबा पचीपुरा धनोरा खोहा आदि का है। जहां पर तीन दिन से बिधुत सप्लाई बाधित है और ग्रामीण बूंद बूंद पानी को तरस रहे हैं। विद्युत बाधित होने के कारण ग्रामीण आक्रोशित होगये और उन्होंने कोंच जालौन रोड को अवरुद्ध कर बिधुत बिभाग के विरुद्ध जमकर नारेवाजी की जैसे ही जाम की जानकारी भेंड़ चौकी प्रभारी नरेंद्र सिंह को हुई तो वह दलबल सहित मौके पर पहुंच गए और अपने उच्च अधिकारियों को आक्रोशित ग्रामीणों की जानकारी दी सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी नागेंद्र कुमार पाठक जाम स्थल पर पुलिस बल के साथ पहुंच गए और ग्रामीणों से वार्ता कर उन्होंने समझाने का प्रयास किया और काफी प्रयास के बाद ग्रामीणजन जाम खोलने को तैयार हुए तब कहीं जाकर मुख्य मार्ग का यातायात बहाल हुआ इस दौरान उमेश कुमार अरुण वाजपेयी नरेश पटेल मोहित वर्मा प्रधान प्रतिनिधि भेंड़ मुलायम कुशवाहा रबा प्रधान अजय वर्मा आकाश चौधरी अन्नू वर्मा नीरज पटेल मुनीम पटेल सहित तमाम ग्रामों के ग्रामीणजन मौजूद रहे।