जालौन। दुकानदारों द्वारा स्वच्छता का ध्यान न रखे जाने एवं गंदगी फैलाने को लेकर नगर पालिका की टीम ने अभियान चलाया। इस दौरान एक दर्जन से अधिक दुकानदारों से 1300 रुपये जुर्माना वसूला गया।


नगर पालिका द्वारा स्वच्छता के प्रति लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसके बाद भी कुछ लोग गंदगी फैलाकर स्वच्छ भारत अभियान को पलीता लगाने में लगे हुए हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ अब नगर पालिका प्रशासन पे कड़ा रूख अपना लिया है। नगर पालिका के एसआई देवेंद्र कुमार के नेतृत्व में स्वच्छता को लेकर बाजार बैठगंज में दुकानों पर अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान दो दर्जन से अधिक दुकानों को चौक किया गया। इस दौरान 13 दुकानदार ऐसे मिले जो दुकान के सामने गंदगी फैलाए हुए थे और स्वच्छ भारत अभियान को पलीता लगा रहे थे। ऐसे सभी दुकानदारों को नगर पालिका की टीम ने नोटिस थमाकर 1300 रुपये जुर्माना वसूला साथ ही आगे दुकान व आसपास साफ सफाई रखने के निर्देश दिए।