कानपुर
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कानपुर एवं भारत विकास परिषद अवध शाखा के संयुक्त तत्वाधान मे आज रविवार को प्रातः 10 बजे से 1 बजे के मध्य एक निःशुल्क स्वस्थ परीक्षण एवं परामश शिविर का आयोजन बाल समाज स्कूल पी रोड, कानपुर मे किया गया इस कैंप का उद्धघाटन आई ऍम ए कानपुर के अध्यक्ष डॉ पंकज गुलाटी, डॉ वी सी रस्तोगी , चेयरमेन कम्युनिटी स्वस्थ कमेटी एवं डॉ ए एस प्रसाद, बरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ कानपुर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर के किया इस शिविर के मुख्य अतिथि श्री सलिल विश्नोई सदस्य विधान परिसद उत्तर प्रदेश थे। उन्होंने अपने सम्बोधन मे इस तरह के कैंप आयोजित करने के लिए आयोजको को बधाई दी ।इस कैंप के आयोजन अवधेश श्रीवास्तव अध्यक्ष, राकेश दीक्षित उपाध्यक्ष, प्रदीप पाण्डेय सचिव, संतोष निगम, कोषाध्यक्ष एवं अतुल खरे,संघटन सचिव भारत विकास परिषद अवध शाखा एवं डॉ पंकज गुलाटी अध्यक्ष, डॉ वी सी रस्तोगी, चेयरमेन सामुदायिक सेवा, डॉ अमित सिंह गौर सचिव, एवं डॉ प्रवीण कटियार संयोजक सामुदायिक सेवा समिति आई ऍम ए कानपुर का इस आयोजन मे प्रमुख योगदान रहा

इस कैंप मे निम्नलिखित विशेषघ चिकित्स्कों ने अपनी सुबिधाये दी
डॉ ए एस प्रसाद डॉ एस के गुप्ता एवं डॉ राहुल कपूर हड्डी रोग विशेषज्ञ
डॉ अवधेश शर्मा हृदय रोग
डॉ पंकज गुलाटी नाक कान एवं गला रोग,
डॉ अभिनव सेंगर पेट रोग,
डॉ महेश चंद्रा एवं डॉ के एस गुप्ता फैमली फिजिसीयन,
डॉ कविता गुलाटी एवं डॉ आस्था सिंह स्त्री एवम प्रसूति रोग विषेसग्य
एवं डॉ कृति ऍम जलोटा ने डायबिटीज एवं मधुमेह रोग विशेषज्ञ ने जांच एवं परीक्षण किया
इस कैंप मे ह्रदय रोग संस्थान कानपुर के चिकित्सकों की टीम ने 42 ई सी जी की, हर्ष त्रिपाठी कि टीम ने 18 मरीजों कि निः शुल्क आडियो मित्री जांच (कान के बहरेपन कि जांच )
तथा निःशुल्क 75 मरीजों के मधुमेह कि जांच कि गयी। इस कैंप मे कुल 483 मरीजों ने अपना चेकअप एवम विभिन्न तरह की जाचो का लाभ उठाया अंत मे आई ऍम ए कानपुर के अध्यक्ष डॉ पंकज गुलाटी ने भारत विकास परिसद के सदस्यों को इस सफल आयोजन हेतु भूरी भूरी प्रशंसा की ।