BJP विधायक को मिली धमकी

कानपुर देहात —भोगनीपुर विधायक विनोद कटियार को मिली फोन पर परिवार सहित जान से मारने की धमकीWhatsapp कॉल और whatsapp मैसेज के जरिये मिली धमकी


भोगनीपुर विधायक विनोद कटियार से whatsapp कॉल और मैसेज करके मांगी 10 लाख की रंगदारी
5 बार whatsapp वीडियो काल भी किया गया
रंगदारी न देने पर परिवार सहित जान से मारने की दी धमकी

कॉलर ने अपना नाम अली बुदेश बताया
भोगनीपुर विधायक विनोद कटियार ने भोगनीपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया
जिले के आलाधिकारियों को दी गयी सूचना
पुलिस के आलाधिकारी जाँच में जुटे
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी दी गयी सूचना

नोट — : +1(903)329-4240 इस नम्बर से आया विधायक को धमकी भरा मैसेज
मोबाइल नम्बर – 9810550579 भोगनीपुर विधायक विनोद कटियार
बाइट — विनोद कटियार (बीजेपी एमएलए भोगनीपुर कानपुर देहात)

रिपोर्ट–मनोज सिहं। कानपुर देहात