कोंच(जालौन)। विश्व हिंदू परिष एवं दबजरंग दल नगर एवं प्रखंड इकाई कोंच के कार्यकर्ताओं ने दिन बुधवार को मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी के के सिंह को सौंपते हुए बताया कि राजनीतिक दलों द्वारा सनातन संस्कृति पर वोट राजनीति को लेकर की जा रही टिप्णियों से देश के वातावरण में अशांति पैदा हो रही है। अभी बिगत दिनों स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा हिन्दू धर्म आस्था का ग्रंथ राम चरित मानस पर अशोभनीय टिप्णी की गई थी जिससे जन मानस में एक भिन्नता का बाताबरण पैदा करते हुए हमारी आस्था को चोट पहुंचाई जा रही है।

वहीं दुनिया का श्रेष्ठ ग्रंथ जो अन्य धर्मालंबियों की आस्था का केंद्र रहा है उसके पृष्ठों को जलाना देश के वातावरण को खराब कर रहा है हिन्दू संगठनों ने मुख्यमंत्री से सनातन संस्कृति एवं उसकी आस्था के केंद्र भगवान राम व राम चरित मानस पर टिपण्णी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की अपेक्षा प्रशासन से की है। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष शिशिर प्रताप सिंह साकेत शांडिल्य आशुतोष रावत आकाश उदैनिया अंकित चन्देरिया ऋषि अग्रवाल सुनील पाल महेंद्र चन्देरिया सक्षम तिवारी नरेश कुशवाहा अंचल गुप्ता दिलीप पटेरिया राहुल जाटव एस के राज अमन तिवारी सुमित अग्रवाल प्रद्युम्न सिंह सहित तमाम संगठन से जुड़े कार्यकर्ता मौजूद रहे।

{एक नजर में ये भी देखे }