
उरई(जालौन)।जिला निर्वाचन अधिकारी चाँदनी सिंह व पुलिस अधीक्षक ईरज राजा ने उ०प्र० विधान परिषद झांसी–इलाहाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में पोलिंग पार्टियों को निर्वाचन कार्यालय से रवाना कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया। मतदान को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक कराने के लिए आज पोलिंग पार्टियां रवाना की गई जनपद में 17 मतदान केंद्र बनाए गए जिसमें 2433 वोटर अपना मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने पोलिंग पार्टियों को वितरित की जा रही सामग्री के काउंटर पर मिलान कराया। समस्त पोलिंग पार्टियां अपने मतदान स्थलों पर निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से चुनाव संपन्न कराने हेतु रवाना हुई।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि 30 जनवरी को मतदान हेतु 2433 शिक्षक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे इसके लिए जनपद में ब्लॉक, तहसील तथा मुख्यालय पर 17 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
उन्होंने कहा कि 17 पीठासीन अधिकारी, 17 प्रथम, द्वितीय व तृतीय मतदान अधिकारी बनाए गए।
उन्होंने कहा कि पोलिंग पार्टियों के साथ पुलिस जवानों को भी लगाया गया है जो मतदान समाप्त होने के बाद मत पेटियों को सुरक्षित पहुंचाएंगे।
रिपोर्ट-अमित कुमार उरई जनपद जालौन उत्तर प्रदेश।