♦️योग शिविर में 185 छात्र/छात्राओं ने किया प्रतिभाग
उरई:
निदेशक आयुर्वेद सेवायें लखनऊ, मिशन निदेशक उत्तर प्रदेश राज्य आयुष सोसाइटी।
जिलाधिकारी जालौन चाँदनी सिंह के निर्देशन एवं डा सत्येन्द्र पटेल क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी जालौन के मार्गदर्शन में योग वेलनेस सेन्टर उरई नगर द्वारा G20 2023 वसुधैव कुटुम्बकम के अन्तर्गत एक दिवसीय योग शिविर का आयोजन डी ए वी इण्टर कॉलेज उरई में किया गया। जिसमें योग प्रशिक्षक अरविन्द कुशवाहा,श्रद्धा दुबे द्वारा योगाभ्यास कराया गया।
विद्यालय के छात्र / छात्राओं एवं शिक्षकों को G20 2023 वसुधैव कुटुम्बकम को ध्यान में रखते हुए।
योग शिविर हुआ जिसमें छात्र / छात्राओं को सूक्ष्म- व्यायाम , आसन , प्राणायाम का अभ्यास कराया गया आसन एवं प्राणायाम की विस्तृत रूप से जानकारी दी ।

योग प्रशिक्षक अरविन्द कुशवाहा, श्रद्धा दुबे ने बताया कि वसुधैव कुटुम्बकम सनातन धर्म मूलसंस्कार एवं विचारधारा है जिसके अन्तर्गत पूरी दुनिया एक ही परिवार है।
योग शिविर में 185 छात्र/ छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार पाण्डेय एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।