जनपद के खिलाड़ियों ने “स्वर्ण रजत एवं कांस्य पदक जीतकर जालौन का लहराया परच

गोरखपुर में चल रही66वी राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 2023 में जनपद जालौन के लिए आज का दिन गौरव पूर्ण एवं ऐतिहासिक रहा। राजकीय इंटर कॉलेज उरई के छात्र रुद्र प्रताप सिंह ने ऊंची कूद मे 193सेमी से अधिक ऊंचाई कूद कर प्रदेश प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। रा इ का उरई के प्रधानाचार्य श्री रमेश चंद्र वर्मा ने खिलाड़ी रुद्र प्रताप सिंह तथा उनके कोच श्री पुरुषोत्तम कुशवाहा को बहुत बहुत बधाई दी। जनपद के खेल प्रेमियों एवम खिलाड़ियों में स्वर्ण पदक की खुश खबरी से हर्ष की लहर दौड़ गई।
इसी क्रम में जनता विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र दीपक यादव द्वारा 400 मीटर की रेस में द्वितीय स्थान प्राप्त कर एवं 800 मीटर में तृतीय स्थान प्राप्त कर स्वर्ण रजत पदक एवं कांस्य पदक अपने नाम किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री आलोक निरंजन द्वारा खिलाड़ी श्री दीपक यादव तथा उनके कोच श्री महेंद्र पटेल को हार्दिक बधाई दी गई।
जनपद जालौन के खिलाड़ी द्वारा स्वर्ण पदक , रजत पदक एवम कांस्य पदक जीतने पर जिला विद्यालय निरीक्षक श्री राज कुमार पंडित ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि जनपद के यह प्रतिभावान खिलाड़ी अन्य खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत है ।

उन्होंने कहा कि इन पदक विजेता खिलाड़ीयो को आगे खेलने के लिए जो भी यथासंभव सहायता प्रदान की जाएगी जिससे उसका प्रदर्शन और उत्कृष्ट हो सके और राष्ट्रीय स्तर पर भी वह पदक जीत सके।
प्रधनाचार्य डा प्रवीण कुमार पाण्डेय,प्रधानाचार्य डा राकेश निरंजन, श्री उत्तम निरंजन, श्री अरविंद गौतम, श्री कौशल किशोर गुर्जर, श्री जयदेव नगाइच, श्री कुलदीप गुप्ता, श्री, बृजेंद्र अहिरवार, अतुल कुमार अहीरवार, जितेंद्र राजपूत आदि ने पदक विजेता खिलाडिय़ों को बधाई दी तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभ कामनाएं प्रेषित की।

 

रिपोर्ट-अमित कुमार उरई जनपद जालौन उत्तर प्रदेश।