जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनपद के कृषक उत्पादक संगठनों (एफ०पी०ओ०) के कृषक सदस्यों की कार्यशाला का हुआ आयोजन

उरई(जालौन)।जिलाधिकारी चाँदनी की अध्यक्षता में जनपद के कृषक उत्पादक संगठनों (एफ०पी०ओ०) के कृषक सदस्यों की कार्यशाला का आयोजन जिला ग्राम्य विकास प्रशिक्षण संस्थान बोहदपुरा में किया गया।
एफ०पी०ओ० के सदस्यों को मटर का उत्पादन एवं विपणन पर विशेष बल दिया गया।
कार्यशाला में जनपद ललितपुर में क्रियाशील विकास पथ फार्मर प्रोड्यूसर क०लि० के मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा उपस्थित समस्त एफ०पी०ओ० के पदाधिकारियों एवं कृषक सदस्यों को एफ०पी०ओ० की उपयोगिता एवं बिजनेस माडल तथा मण्डी में ई-नाम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के बारे पावर पाइन्ट प्रजेन्टेशन के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी गयी।
जिला उद्यान अधिकारी, द्वारा कार्यशाला में एफ०पी०ओ० के निदेशक एवं क्रेता के बीच उत्पादों के क्रय-विक्रय हेतु किये जाने वाले अनुबन्ध के बारे विस्तृत चर्चा की गयी।
जिलाधिकारी द्वारा समस्त जनपद के एफ०पी०ओ० के पदाधिकारियों को हरी मटर के क्षेत्रफल एवं सम्भावित उत्पाद की संकलित मात्रा से यथाशीघ्र अवगत कराने की अपेक्षा की गयी जिससे क्रेताओं को अवगत कराते हुये विपणन हेतु अनुबन्ध की कार्यवाही प्रारम्भ की जा सके।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अभय कुमार श्रीवास्तव, उप कृषि निदेशक एस के उत्तम,जिला कृषि अधिकारी गौरव यादव, सहायक आयुक्त उद्योग ,अग्रणी जिला प्रबन्धक इंडियन बैंक मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य विभाग ज्येष्ठ कृषि विपणन निरीक्षक , सचिव कृषि उत्पादन मण्डी समिति एवं अध्यक्ष कृषि विज्ञान केन्द्र , अन्य सहयोगी वैज्ञानिक तथा विकास पथ फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लि जनपद ललितपुर, डकोर मटर प्रोडयूसर कम्पनी लि० विकासखण्ड डकोर, ग्रीन पी फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लिo विकासखण्ड सहित जनपद में क्रियाशील समस्त कृषक उत्पादक संगठनों के पदाधिकारी एवं कृषक सदस्य उपस्थित रहे।

 

रिपोर्ट-अमित कुमार उरई जनपद जालौन उत्तर प्रदेश।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.