सोनी न्यूज़
उत्तर प्रदेश क्राइम

कानपुर:बेटी को प्रेमी से बात करते देख बाप ने खोया आपा,नहीं मिला प्रेमी तो उसके दोस्त को ही उतारा मौत के घाट

कानपुर में बीते दिनों ग्वालटोली थाना क्षेत्र में एक किशोर की हत्या कर शव को तालाब में फेंक दिया गया था,,,ह्त्या की वारदात को अंजाम देने वाले एक अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है,,,,जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है,,,

कर्नलगंज थाने के एसीपी अमरनाथ ने बताया कि अभियुक्त कटरी शंकरपुर सराय के रहने वाले उदन की बेटी के प्रेम सम्बन्ध राकेश से थे,,,बीते मंगलवार को राकेश ने अपनी प्रेमिका को फोन करके मिलने के लिए बुलाया था,,,,पिता उदन को शक हुआ तो वो भी उसके पीछे चला आया,,,जंहा पर अपनी लड़की को किसी लडके के साथ देखकर आग बबूला हो गया,,,और उसको मारने को दौड़ा,,,उसी बीच राकेश व उसके दो दोस्त भागने में सफल हो गए,,,जबकि सौरभ वंही पर गिर पड़ा,,,

अपना आपा खो चुके उदन ने सौरभ को पकड़कर लोहे की रॉड से उसकी पिटाई करने के बाद गला घोंटकर उसको मौत के घाट उतार दिया,,,ह्त्या की वारदात को छुपाने के लिए लड़की के बाप उदन ने सौरभ के शव के हाथ पाँव बांधकर उसको प्लास्टिक की बोरी में भरकर तालाब में फेंक दिया था,,,जांच में लड़की के पिता उदन पर पुलिस को शक हुआ,,,जिसके बाद पुलिस जब उदन के साथ शख्ती सेपेश आई तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया,,,उसकी निशानदेही पर पुलिस ने तालाब से सौरभ के शव को भी बरामद कर लिया,,,,|

ये भी पढ़ें :

चाइनीज मंझे का खूनी संघर्ष लगातार जारी

Ajay Swarnkar

orai-आला अधिकारियो के नाक के नीचे दम तोड़ रहे पौधे और मना रहे विश्व पर्यावरण दिवस

Ajay Swarnkar

यूपी पुलिस की टोपी बदली

Ajay Swarnkar

अपना कमेंट दें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.