कानपुर में बीते दिनों ग्वालटोली थाना क्षेत्र में एक किशोर की हत्या कर शव को तालाब में फेंक दिया गया था,,,ह्त्या की वारदात को अंजाम देने वाले एक अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है,,,,जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है,,,
कर्नलगंज थाने के एसीपी अमरनाथ ने बताया कि अभियुक्त कटरी शंकरपुर सराय के रहने वाले उदन की बेटी के प्रेम सम्बन्ध राकेश से थे,,,बीते मंगलवार को राकेश ने अपनी प्रेमिका को फोन करके मिलने के लिए बुलाया था,,,,पिता उदन को शक हुआ तो वो भी उसके पीछे चला आया,,,जंहा पर अपनी लड़की को किसी लडके के साथ देखकर आग बबूला हो गया,,,और उसको मारने को दौड़ा,,,उसी बीच राकेश व उसके दो दोस्त भागने में सफल हो गए,,,जबकि सौरभ वंही पर गिर पड़ा,,,
अपना आपा खो चुके उदन ने सौरभ को पकड़कर लोहे की रॉड से उसकी पिटाई करने के बाद गला घोंटकर उसको मौत के घाट उतार दिया,,,ह्त्या की वारदात को छुपाने के लिए लड़की के बाप उदन ने सौरभ के शव के हाथ पाँव बांधकर उसको प्लास्टिक की बोरी में भरकर तालाब में फेंक दिया था,,,जांच में लड़की के पिता उदन पर पुलिस को शक हुआ,,,जिसके बाद पुलिस जब उदन के साथ शख्ती सेपेश आई तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया,,,उसकी निशानदेही पर पुलिस ने तालाब से सौरभ के शव को भी बरामद कर लिया,,,,|
कानपुर:बेटी को प्रेमी से बात करते देख बाप ने खोया आपा,नहीं मिला प्रेमी तो उसके दोस्त को ही उतारा मौत के घाट
Related Posts
आजाद समाज पार्टी के रविन्द्र चौधरी बने सीसामऊ उपचुनाव के स्टार प्रचारक।
उरई(जालौन)।आजाद समाज पार्टी (भीम आर्मी) के झांसी मंडल प्रभारी और वरिष्ठ पत्रकार रविन्द्र चौधरी को कानपुर के सीसामऊ उपचुनाव में स्टार प्रचारक के रूप में नियुक्त किया गया है। पार्टी…
UP में 8 रेलवे स्टेशन का बदला गया नाम
लखनऊ-लखनऊ डिवीजन के 8 रेलवे स्टेशनों के नाम बदले गए. फुर्सतगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर तपेश्वर धाम वारिसगंज हाल्ट स्टेशन का नाम अमर शहीद भाले सुल्तान अकबरगंज स्टेशन का…