मामला जिला जालौन के कुरहना का है जहां कालपी के भट्टीपुरा मोहल्ले के रहने वाले शंकर प्रनामी की बेटी साधना प्रनामी की शादी पिचले चार वर्ष पूर्व कुरहना के रहने वाले राजेन्द्र प्रनामी के साथ हुई थी लेकिन उसके पति राजेन्द्र प्रनामी ने गृह कलेश के चलते अपनी पत्नी को केरोसिन डाल कर जला दिया जिसके चलते साधना को जिला अस्पताल उरई ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देकर साधना को कानपुर रिफर कर दिया लेकिन इलाज के दौरान साधना की मौत हो गयी फिलहाल कानपुर पुलिस ने पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं लड़की के मायके वालो ने कालपी कोतवाली में मामला दर्ज करा दिया है और मौके पर कालपी कोतवाली पुलिस ने साधना प्रनामी के पति राजेंद्र प्रनामी को गिरफ्तार कर लिया है।
अब देखने वाली बात ये है कि कालपी कोतवाली की पुलिस ऐसे शातिर अपराधी के खिलाफ क्या कार्यवाही करती है।जहां एक ओर सूबे की योगी सरकार और देश की मोदी सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की बात कर रही है वहीं दूसरी ओर बेटियो को मौत के घाट उतारा जा रहा है। जिसके बाद मीडियाकर्मियों ने मृतक की माँ से पूछताछ की
मीडियाकर्मियों ने क्षेत्राधिकारी सुबोध गौतम से पूछताछ की तो आइए दिखाते है क्या कहा
रिपोर्ट- अमजद खान की रिपोर्ट