काफी अटकलों के बाद आज बीजेपी ने प्रदेश अध्यक्ष पद पर नये नाम भूपेंद्र सिंह चौधरी पर मुहर लगा कर अटकलों पर विराम लगा दिया है।
नव नियुक्त उत्तर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी मुरादाबाद जिले के महेंद्री सिंकदरपुर गांव में साल 1966 में एक किसान परिवार में जन्मे थे.गांव में प्राइमरी स्कूलिंग में के बाद मुरादाबाद के आरएन इंटर कॉलेज से उन्होंने इंटरमीडिएट की. विहिप से जुड़ने के बाद 1991 में वो बीजेपी में शामिल हुए, वो बीजेपी के 2012 में पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष रहे हैं.
भूपेंद्र चौधरी फिलहाल यूपी विधान परिषद के सदस्य हैं और 2017 के बाद पुनः 2022 में प्रदेश के पंचायती राज मंत्री है ।