यूपी की सरकार और पुलिस महकमा भले ही कानून व्यवस्था के दुरुस्त होने के तमाम दावे करती हो लेकिन इन दिनों जो हालात हैं वो सच्चाई खुद ब खुद बयां कर रहे हैं सूबे की राजधानी के कैसरबाग इलाके में दिन दहाड़े बेखौफ बदमाश घर मे घुकर लोगो पर चाकुओ हमला करते हैं और मौके से भागने में कामयाब भी हो जाते है . इस हमले में 2 महिला और एक पुरुष घायल हो गए हैं जिन्हें उपचार के लिए बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है हालाकि पुलिस हमेशा कि तरह cctv फुटेज खंगाल रही है और जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तारी का दावा कर रही है।
पूरा मामला लखनऊ के कैसरबाग इलाके की शेखावत गली का है जहाँ रहने वाले शहज़ादी , रज़िया और नसीर पर आज सुबह तीन अज्ञात हमलावारो द्वारा घर मे घुसकर चाकू से हमला किया जाता है हमले नसीर और उसकी पत्नी को हल्की फुल्की छोटे आती हैं लेकिन नसीर की माँ गंभीर रूप से घायल हो जाती है। स्थानीय लोगो की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुचती है और तीनों घायलों को बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया जाता है। पुलिस के अनुसार 3 अज्ञात हमलावरों ने हेलमेट पेहेन कर इस घटना को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए फिलहाल पुलिस cctv फुटेज खंगालने में जुटी हुई है ताकि हमलावरों का कोई सुराग मिल सके लेकिन दिन दहाड़े हुई इस घटना से इलाके के लोगो मे दहशत का माहौल है अब देखना यह है कि पुलिस इस बार कुछ कमाल कर पाती है या हमेशा की तरह लाठी ही पीटती रह जाएगी।
बाइट — विकास चन्द्र त्रिपाठी, एसपी पश्चिम।