पुलिस उपमहानिरीक्षक झाँसी परिक्षेत्र, झाँसी के गोपनीय सहायक श्री प्रमोद कुमार टन्डन को प्रोन्नत कर पुलिस उपाधीक्षक (गोपनीय) बनाया गया है। पुलिस उपमहानिरीक्षक, झाँसी परिक्षेत्र झाँसी श्री जोगेन्द्र कुमार द्वारा श्री टन्डन को पद के अनुरूप वर्दी सुसज्जित कराकर सम्मानित किया गया | श्री टन्डन जनपद प्रयागराज के मूल निवासी हैं जो वर्ष 1987 में उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में उपनिरीक्षक (गोपनीय) के पद पर भर्ती हुए। इसके पूर्व यह अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन के गोपनीय सहायक के पद पर नियुक्त रह चुके हैं साथ ही जनपद बांदा, प्रतापगढ, फतेहपुर, सेन्ट्रल स्टोर कानपुर तथा कानपुर नगर में भी महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्त रह चुके हैं।

पुलिस विभाग में इनके द्वारा भर्ती होने से लेकर लगातार अथक परिश्रम, लगन निष्पक्षतापूर्वक कार्य किया गया । इनको सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन पूर्ण कर्तव्यपरायणता एवं गोपनीयता के साथ करने के फलस्वरूप श्री टन्डन को वर्ष 2020 में राष्ट्रपति का पुलिस पदक, वर्ष 2007 में सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह, वर्ष 2014 में उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह, वर्ष 2019 गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा अति उत्कृष्ट सेवा पदक, वर्ष 2020 में पुलिस महानिदेशक उ०प्र० का “सिल्वर मेडल” प्रशंसा चिन्ह एंव वर्ष 2022 में पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 का “गोल्ड मेडल” प्रशंसा चिन्ह प्रदान किया गया है। में