सोनी न्यूज़
उत्तर प्रदेश स्वास्थ

जालौन-जिलाधिकारी चांदनी सिंह की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण/दस्तक अभियान अंतर्विभागीय बैठक आयोजित की गई।

उरई(जालौन)।जिलाधिकारी चांदनी सिंह की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण/दस्तक अभियान अंतर्विभागीय बैठक रानी लक्ष्मीबाई सभागार विकास भवन सभागार में आयोजित की गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा०एन०डी० शर्मा ने पिछले कार्यवृत्त के बारे में विस्तार से अवगत कराया।

कार्यवृत्त में पंजीकृत महिलाओं की संख्या/ए०एन०सी० रजिस्ट्रेशन, घरेलू प्रसव संबंधी सूचना, संस्थागत प्रसव संबंधी सूचना, सी सेक्शन संबंधी सूचना, शिशु प्रतिरक्ष कार्यक्रम,पूर्ण प्रतिरक्षण कार्यक्रम,चार या चार से अधिक एच०बी० टेस्ट,गर्भवती महिलाओ की संख्या,पुरुष नसबंधी,परिवार कल्याण कार्यक्रम,मातृ मृत्यु समीक्षा, शिशु मातृ समीक्षा,प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम आदि से संबंधित कार्यक्रम की समीक्षा की गई जिस पर जिलाधिकारी द्वारा सख्त निर्देश देते हुए कहा कि समस्त कार्यक्रम में तेजी लाए साथ ही यह भी निर्देशित किया कि जनपद के समस्त सामुदायिक तथा प्राथमिक स्वास्थ केंद्र क्रियाशील रहना चाहिए, समस्त स्वास्थ केंद्रों पर साफ सफाई, दवाओं का रख रखाव आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।
फीडिंग के कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता या लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान 01 जुलाई से 31 जुलाई तथा दस्तक अभियान 16 जुलाई से 31 जुलाई तक चलाया जाएगा। इसमें सभी लोग अपने अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर खाने,पीने, गंदा पानी एकत्रित न होने दे के संबंध में आम जनमानस को जागरूक करेंगे और आशाएं 16 जुलाई से डोर टू डोर जाकर बीमारियों को नोट करेगी जिससे उनका उपचार समय से किया जा सके साथ ही लोगो को बीमारियों से बचने के लिए उपाय बताए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा० अभय कुमार श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० एन०डी० शर्मा, जिला विकास अधिकारी सुभाष चंद्र त्रिपाठी, जिला पंचायत राज अधिकारी अवधेश सिंह सहित समस्त सामुदायिक तथा प्राथमिक स्वास्थ केंद्र के चिकित्सक मौजूद रहे।

 

रिपोर्ट-अमित कुमार उरई जनपद जालौन उत्तर प्रदेश।

ये भी पढ़ें :

यूपी बोर्ड परीक्षा के कल आएंगे रिजल्ट, 56 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने लिया हिस्सा

Ajay Swarnkar

जालौन-जिलाधिकारी चाँदनी सिंह ने जनपद वासियों को नए साल की दीं बधाई और शुभकामनाएं*

AMIT KUMAR

Up चुनाव मैदान में कड़ी टक्कर देने के लिए जदयू हुई तैयार,जारी की 26 विधानसभाओं की पहली सूची।

Ajay Swarnkar

अपना कमेंट दें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.