सोनी न्यूज़
Other उत्तर प्रदेश

जालौन-नवागत जिलाधिकारी चांदनी सिंह ने मुख्य कोषागार पहुंचकर पदभार ग्रहण किया।

उरई(जालौन)।नवागत जिलाधिकारी चांदनी सिंह ने आज मुख्य कोषागार पहुंचकर पदभार ग्रहण किया।

इसके बाद कलेक्ट्रेट पहुंचकर अधिकारियों से मुलाकात की फिर मीडिया से मुखातिब हुई।
नवागत जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक गरीब के दरवाजे तक शासन की योजनाओं को पहुंचाना तथा उसका लाभ उन्हें समय पर दिलाना उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि जन समस्याओं को प्राथमिकता पर निस्तारण कराना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकता वाले सभी योजनाओं को शत प्रतिशत धरातल पर उतारने का कार्य किया जाएगा। नवागत जिलाधिकारी चांदनी सिंह ने जनपद जालौन का संभाला चार्ज 2013 बैच की आईएएस हैं। मूल निवास देहरादून की रहने वाली हैं।

इससे पहले ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मथुरा, मुख्य विकास अधिकारी के रूप में बागपत और फतेहपुर जनपद में तैनात रही हैं।
उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक व मीडिया से वार्ता कर अपनी प्राथमिकताएं बताई। उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ पात्रों को दिलाने के लिए अधिकारी सजग रहें आमजन को योजनाओं की जानकारी दें अधिकारी भी योजना की प्रगति व खूबियों से अपडेट रहें इस में लापरवाही न बरती जाए।

उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है इसको लेकर सतर्कता बरतें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व पूनम निगम,अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विशाल यादव, नगर मजिस्ट्रेट कुंवर वीरेंद्र मौर्य, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंकुर कौशिक, समस्त उपजिलाधिकारी वरिष्ठ कोषाधिकारी आशुतोष चतुर्वेदी आदि सहित अधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट-अमित कुमार उरई जनपद जालौन उत्तर प्रदेश।

ये भी पढ़ें :

जालौन- जिला मुख्यालय उरई में बड़े पैमाने पर हो रहा स्मैक का काला कारोबार।

AMIT KUMAR

अयोध्या स्थित ढांचा ध्वंस मामले में कल दर्ज होंगे मुरली मनोहर जोशी के बयान

Ajay Swarnkar

जालौन-जनपद के कलाकारों ने सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा को सौंपा ज्ञापन।

AMIT KUMAR

अपना कमेंट दें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.