उरई(जालौन)।नवागत जिलाधिकारी चांदनी सिंह ने चार्ज संभालते ही कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित विभिन्न पटलों व अधिकारी कार्यालयों का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर की साफ-सफाई को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। उन्होंने अभिलेखागार के निरीक्षण के दौरान अभिलेखों को व्यवस्थित न पाने पर नाराजगी व्यक्त की।
उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त अभिलेखों को व्यवस्थित ढंग से रखें इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।

 


उन्होंने अपर जिलाधिकार वित्त एवं राजस्व, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे, नगर मजिस्ट्रेट,सूचना कार्यालय व विभिन्न पटलों का भ्रमण किया।

 

भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने कार्यालय के पटल पर जाकर जानकारी हासिल की तथा उन्हें निर्देश दिया कि कार्य को सुचारू तरीके से संचालित किया जाए।
कार्यालय में साफ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए तथा फाइलों व रिकार्डों का रखरखाव व्यवस्थित ढंग से किया जाए। उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व पूनम निगम,अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे,विशाल यादव ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंकुर कौशिक, नगर मजिस्ट्रेट कुंवर वीरेंद्र मौर्य समस्त उप जिलाधिकारी आदि सहित मौजूद रहे।

रिपोर्ट-अमित कुमार उरई जनपद जालौन उत्तर प्रदेश।