सोनी न्यूज़
उत्तर प्रदेश

जानिए UP DGP बनने की रेस में ये है 4 IPS के नाम

उत्तर प्रदेश में
योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई के तहत

यूपी डीजीपी मुकुल गोयल हटाए गए

डीजीपी मुकुल गोयल को डीजी नागरिक सुरक्षा के पद पर भेजा गया

शासकीय कार्यो में अवहेलना,कार्यो में रुचि न लेना व लापरवाही के चलते हटाया गया डीजीपी को

यूपी एडीजी लॉ एड ऑर्डर प्रशांत कुमार डीजीपी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया

यूपी के पुलिस महानिदेशक यानी DGP मुकुल गोयल को योगी सरकार ने पद से हटा दिया है। उन पर शासन के कामों में लापरवाही और क्राइम कंट्रोल न कर पाने का आरोप लगा है। गोयल को सिविल डिफेंस का DG बनाया गया है। शामली के रहने वाले मुकुल गोयल 1987 बैच के IPS अफसर हैं और एक जुलाई को यूपी पुलिस के मुखिया बनाए गए थे। अखिलेश यादव के शासन में मुकुल गोयल एडीजी लॉ एंड ऑर्डर रहे हैं।नए अफसर के चयन तक एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार डीजीपी का काम संभालेंगे।

अब चर्चा है कि नया DGP दिल्ली से आ सकता है। हालांकि वरिष्ठता के आधार पर DGP बनने की रेस में 4 IPS के नाम हैं। इनमें आरपी सिंह, जीएल मीणा और आरके विश्वकर्मा और डीएस चौहान शामिल हैं। डीएस चौहान अभी केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर हैं। अभी उनका कार्यकाल 3 साल बाकी है।

ये भी पढ़ें :

गुमशुदा की तलाश

AMIT KUMAR

बबीना बबीना से बड़ी खबर:बैलडिगं के सिलेन्डर मे आग लगने से तीन युवक झुलसे

Ajay Swarnkar

प्रशासन को ठेंगा दिखाते नजर आ रहे हैं आतिशबाज व्यापारी

Ajay Swarnkar

अपना कमेंट दें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.