सोनी न्यूज़
उत्तर प्रदेश खेल

राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीत कर जनपद लखनऊ के नाम रौशन करने वाले 4 खिलाड़ियों को जिलाधिकारी ने किया सम्मानित

जनपद लखनऊ की मुमताज़ खान, तनुश्री पांडेय, सासा कटियार व इच्छा पटेल को जिलाधिकारी द्वारा किया गया पुरस्कृत

खिलाड़ियों के साथ साथ 11 तदर्थ मानदेय प्रशिक्षकों तथा 01 फिजियोथेरेपिस्ट को भी मानदेय का चेक किया गयक प्रदान

लखनऊ:जिलाधिकारी लखनऊ श्री अभिषेक प्रकाश द्वारा लखनऊ के पदक विजेता चार महिला/बालिका खिलाड़ियों को महिला सशक्तिकरण के दृष्टिगत ज़िला खेलकूद प्रोत्साहन की निधि से पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा खिलाड़ियों से मुलाकात करते हुए उनकी शानदार उपलब्धि पर बधाई दी गई और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि यह बड़े गर्व की बात है कि यह चारो ही खिलाड़ी जनपद लखनऊ की है और इन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से जनपद का नाम रोशन किया। पुरस्कृत किये गए महिला/बालिका खिलाड़ियों का विवरण निम्नवत है :-
👉 सुश्री मुमताज़ खान जूनियर विश्वकप हॉकी, चौथा स्थान , पुरस्कार राशि 21000 रुपये।
👉 सुश्री तनुश्री पांडेय राष्ट्रीय साफ्ट टेनिस प्रतियोगिता जूनियर वर्ग, स्वर्ण पदक , पुरस्कार राशि 11000 रुपये।
👉 सुश्री सासा कटियार राष्ट्रीय साफ्ट टेनिस प्रतियोगिता सब-जूनियर वर्ग, पुरस्कार राशि 11000 रुपये।
👉 इच्छा पटेल, राष्ट्रीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता, जूनियर वर्ग, पुरस्कार राशि 11000 रुपये।

साथ जिलाधिकारी द्वारा क्षेत्रीय खेल कार्यालय, लखनऊ के अंतर्गत कार्यरत 11 तदर्थ मानदेय प्रशिक्षकों तथा 01 फिजियोथेरेपिस्ट को भी मानदेय का चेक प्रदान किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के पदक विजेताओं के माता पिता/अभिभावक भी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर पूर्वी, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी व अन्य उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें :

पीएम नरेंद्र मोदी 25 को लखनऊ में अटल जी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे

Ajay Swarnkar

गुमशुदा की तलाश

AMIT KUMAR

सांसद रीता बहुगुणा जोशी के खिलाफ कोर्ट ने जारी किया वारंट

Ajay Swarnkar

अपना कमेंट दें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.