बदायूँ में अचानक से राजनीति में पासा पलटता देखा गया सपा प्रत्याशी द्वारा तो वहीं बीजेपी प्रत्याशी हुए निर्विरोध MLC घोषित ,
कहते हैं राजनीति में सबकुछ सम्भव है बुधवार को बदायूँ में सपा की ओर से एमएलसी पद के प्रत्याशी सिनोद शाक्य नें अपना नाम अचानक वापस ले लिया जिसके बाद राजनेतिक गलियारों में हलचल सी मच गई तो वहीं सुनने में आ रहा है कि अब सिनोद शाक्य सपा छोड़कर भाजपा का दामन थाम सकते हैं,बातया जा रहा है कि विधानसभा चुनाव में सपा की ओर से टिकट न मिलने नाराज बताए जा रहे थे सिनोद शाक्य ,तो वहीं बीजेपी के एमएलसी प्रत्याशी बागीश पाठक के खिलाफ सपा ने सिनोद शाक्य पर खेला था दांव,आपको बता दें कि पूर्व में दो बार दातागंज से बीएसपी के विधायक भी रह चुके हैं सिनोद शाक्य, बातया जा रहा है कि दातागंज सीट से सपा के प्रबल दावेदार थे सिनोद शाक्य चुनाव के वक्त टिकट कटने से नाराज थे कार्यकर्ता, तो वहीं अब सपा कार्यकर्तओं में सिनोद शाक्य द्वारा नाम वापसी लेने पर मायूसी छाई हुई है।
आपको बतादें फिलहाल बागीश पाठक को बदायूँ में निर्विरोध एमएलसी घोषित कर दिया गया है।।