उरई(जालौन)।जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में रानी लक्ष्मीबाई सभागार, विकास भवन उरई में मेगा कैम्प अभियान की समीक्षा बैठक आहुत की गयी है। जिसमें प्रधानमंत्री पथ विक्रेता आत्म निर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजनान्तर्गत 45 दिवसीय विशेष अभियान (14 मार्च से 30 अप्रैल 2022) के अन्तर्गत दो दिवसीय विशेष “मेगा कैम्प” (14-15 मार्च 2022 एवं 24-25 मार्च 2022) का आयोजन कर निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष प्रथम ऋण वितरण, ऋण प्राप्त समस्त वेण्डर्स को क्यू०आर० कोड, इन एक्टिव वेण्डर्स हेतु डिजीटली प्रशिक्षण क्लोज प्रथम ऋण के सापेक्ष द्वितीय ऋण वितरण के सन्दर्भ में नगर निकाय के अधिशासी अधिकारी एवं बैंकर्स के साथ समीक्षा की गयी। जिसमें जिलाधिकारी लीड बैंक मैनेजर को निर्देश दिये गये कि उक्त योजना में निर्धारित लक्ष्यों को शत प्रतिशत इसी वित्तीय वर्ष 2021-22 में पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये है साथ ही निर्देशित किया गया है कि दिनांक 24 एवं 25 मार्च 2022 को सभी निकायों में “मेगा कैम्प लगाकर बैंक के शाखा प्रबन्धक एवं नगर निकायों के अधिशासी अधिकारी, प्रथम एवं द्वितीय ऋण के लक्ष्य को पूर्ण करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता क्षम्य न होगी।
उक्त योजना शासन की प्राथमिकता बिन्दु में है। जिसकी समीक्षा हर सप्ताह मा० मुख्य सचिव द्वारा की जा रही है।
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व पूनम निगम, मुख्य विकास अधिकारी अभय कुमार श्रीवास्तव, परियोजना अधिकारी अखिलेश तिवारी, मुख्य विकास अधिकारी सुभाष चंद्र त्रिपाठी, लीड बैंक मैनेजर अनुपम गुप्ता, अधिशासी अधिकारी सहित आदि अधिकारी मौजूद रहे।

 

रिपोर्ट-अमित कुमार उरई जनपद जालौन उत्तर प्रदेश।