उरई,
उप जिला निर्वाचन अधिकारी पूनम निगम ने कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित डिस्ट्रिक्ट कॉन्टेक्ट सेंट्रल का निरीक्षण किया। कर्मचारियों से कहा कि कांटेक्ट सेंटर के कर्मचारी निष्पक्षता के साथ कार्य करें। जनपद मुख्यालय पर स्थापित डिस्ट्रिक्ट कॉन्टेक्ट सेंटर का निरीक्षण करते हुए मौजूद कर्मचारियों से वार्ता कर फीडिंग कार्य का सत्यापन किया। उन्होंने निर्देश दिए कि कांटेक्ट सेंटर में विधानसभा सामान्य निर्वाचन को दृष्टिगत सभी ईआरओ, एईआरओ, सेक्टर मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारियों के नंबर मौजूद रहने चाहिए सभी कर्मचारी नियमित रूप से कांटेक्ट सेंटर में उपस्थित रहकर आने वाली समस्याओं का निराकरण सुनिश्चित कराएं।