सिकंदरा कानपुर देहात में प्राथमिक विद्यालय मुड़ादेव में बच्चों के लिए योग शिविर का आयोजन किया गया प्रधानाध्यापक शादाब कौसर ने सर्दी से बचने के उपाय एवं नियमित अभ्यास करने की बात कही |


विकास खंड राजपुर के प्राथमिक विद्यालय मुड़ादेव में बच्चों को स्वस्थ रहने एवं मस्तिष्क को सशक्त बनाने के लिए एक दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया बच्चों को पीटी से शुरुआत कर सूक्ष्म व्यायाम, अनलोम विलोम आदि के माध्यम से शरीर को स्वस्थ रखने के लिए बच्चों को योग सिखाया गया योग प्रशिक्षक ने नियमित योग करने से लाभ बताए प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापक शादाब कौसर ने कहा कि घर पर रोजाना योग करने से बीमारियां दूर रहती हैं शरीर तंदरुस्त रहता है इसलिए सभी बच्चों घर पर योग जरूर करना है |
*रिपोर्ट मनोज सिंह soni news कानपुर देहात*