माधौगढ़ (जालौन)- गुरुवार को ब्लाक प्रमुख रामपुरा अजीत सिंह सेंगर ने प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों का सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रामेन्द्र सिंह बना , जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी , विधायक मूलचन्द निरंजन , शैलेन्द्र सिंह ने सम्मान समारोह के कार्यक्रम में सिरकत की जिसमें ब्लाक प्रमुख अजीत सिंह सेंगर ने भारतीय जनता पार्टी की उपलब्धियों का बखान किया व कहा कि जो आज आप सभी के सहयोग से ब्लाक प्रमुख चुना गया हूँ इसमें आप सभी का अहम योगदान है इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय संविधान में ग्राम पंचायत का जिम्मेदान मुखिया होता है एवं प्रधान ही राजनीति की पहली कड़ी भी है इस बीच अजीत सिंह ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि राजनैतिक जीवन में हमारा पहला कदम है व क्षेत्रीय विकास पर कड़ी से कड़ी जोड़ने में हमारी पहली प्राथमिकता होगी इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्रीय विकास से जुड़ी हुई जो भी समस्याएँ है हमें अवगत कराये व इतना ही नही इसका हल समय के अनुसार व भारतीय जनता पार्टी की ओर से निकाला जायेगा हालांकि वीहड़ाचल में होनी वाली विकास संबंधित समस्याओं का हल करना हमारी पहली प्राथमिकता में होगा एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों व प्रधानों को सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर श्रवण कुमार द्विवेदी , नरसिंह , सुरेन्द्र राठौर , इंन्द्रजीत राठौर , भानू प्रताप , ओमप्रकाश , जगपाल राजपूत , तेजसिंह ,नन्दराम , रमाशंकर पाल , भानू प्रताप , प्रदीप गौरव , अवनीश याज्ञिक , बंटी चंसौलिया विकास गौतम , प्रज्ञा दीप गौतम , सहाव सिंह कुशवाहा , रमेश कुशवाहा , लक्ष्मीनारायण , मनोज कुमार , ज्योतिष , रामलखन , बब्बलू सिंह , प्रमोद सिंह , राहुल सिंह भिटारा राहुल सेंगर अन्य लोग मौजूद रहे ।
*रिपोर्ट:जनपद जालौन से soni news के लिए लवकेश सिंह*
नवनिर्वाचित प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों का ब्लाक प्रमुख ने किया सम्मान समारोह*
Related Posts
सपाईयों ने रक्तदान कर मनाया पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जन्मदिन।
उरई(जालौन)।पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के जन्मदिन के अवसर पर समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष सिद्दार्थ यादव के नेतृत्व में एक दर्जन युवा सपाइयों ने जिला चिकित्सालय में रक्तदान किया. सपा…
एस आर ग्रुप उरई का प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पादित
उरई: दिनांक 29 जून 2025- स्थानीय एस आर इण्टर कॉलेज उरई में आज भव्य प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न हुआ जिसमें हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में 75 प्रतिशत या…