उरई(जालौन)।जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कक्ष में कोविड-19 की रोकथाम संबंधी बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा समस्त खण्ड विकास अधिकारियों एवं अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायतों से अब तक के वैक्सीनेशन कराये गये की अद्यतन स्थिति की जानकारी की। उन्होने इस दौरान जिन वैक्सीनेशन सेन्टरों पर वैक्सीनेशन की प्रगति कम पायी गयी उसके संबंधित खण्ड विकास अधिकारी एवं अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत को कड़े निर्देश दिये कि प्रगति शत प्रतिशत बढ़ायी जाये तथा वैक्सीनेशन में तेजी लाये। उन्होने दूसरी डोज को भी 100 प्रतिशत बढ़ाये जाने के भी निर्देश दिये।
जिलाधिकारी द्वारा आयुष्मान भारत योजना एवं मुख्यमंत्री आरोग्य योजना के अन्तर्गत कार्यो की रिपोर्ट उपलब्ध कराये जाने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिये। जिलाधिकारी द्वारा सभी खण्ड विकास अधिकारी एवं अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत को निर्देशित किया कि वे जहां पर वैक्सीनेशन सेन्टर बनाये गये है वहां समस्त प्रकार के पेंशन एवं राशन संबंधी कैम्प लगाये जाये जिससे जो लोग पेंशन संबंधी एवं राशन संबंधी समस्याओं के संबंध में आये उनको वैक्सीनेशन का भी लाभ ले सके। जिलाधिकारी द्वारा समस्त उपजिलाधिकारी एवं खाद्य विपणन अधिकारी को भी निर्देश दिया कि गेहूं केन्द्रों पर गेहूं बाहर न रखे जाये उसे सुरक्षित स्थान पर रखे जाये। जिलाधिकारी द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि समस्त वैक्सीनेशन टीमों द्वारा पोर्टल पर डेटा अवश्य अपलोड किया जाये, ताकि आपके द्वारा किये जा रहे कार्यो की सही जानकारी प्राप्त हो सके। मेडिकल कालेज के चिकित्सक द्वारा बताया गया कि मेडिकल कालेज में कुल 19 मरीज भर्ती है, आइसोलेशन में 06 मरीज, आक्सीजन वार्ड में 18 मरीज, नया भर्ती मरीज 01, 05 मरीज स्वस्थ्य होकर घर चले गये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा0 अभय कुमार श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 ऊषा सिंह, अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) पूनम निगम, नगर मजिस्ट्रेट सुनील कुमार शुक्ला, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 सत्यप्रकाश, मेडिकल कालेज चिकित्सक डाॅ0 मनोज वर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी अभय कुमार यादव, ई0डी0एम0 पुष्पेन्द्र सिंह सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट-अमित कुमार जनपद जालौन।