अलीगढ़ की घटना के बाद एलर्ट यूपी पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आज बदायूं पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी ! पुलिस व आबकारी विभाग के संयुक्त छापामार कार्यवाही में पुलिस ने अवैध शराब व उपकरण समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया !
कप्तान संकल्प शर्मा द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत आज उझानी पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने गांव नगला तैययदपुर में एक मकान में बन रही अवैध शराब का भंडाफोड़ करते हुए तीन पेटी सोल्जर ब्रांड के 134 पौये तीन पेटी विंडीज़ ब्रांड के 135 पौये , 10 लीटर नारंगी मिश्रित शराब व एक किलो 800 ग्राम यूरिया , 90 बारकोड , 70 ढक्कन आदि बरामद कर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ! कोतबाल विशाल प्रताप सिंह ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि गांव नगला तैयदपुर में एक मकान में अवैध शराब बन रही है जिसके आधार पर पुलिस ने दबिश देते हुए सुनील , शिवेंद्र व मनोज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया !