लखनऊ
कोरोना संक्रमण के बाद अब ब्लैक फंगस बना मुसीबत
ब्लैक फंगस पर KGMU प्रवक्ता ने दी जानकारी
ब्लैक फंगस को म्यूकारमायकोसिस भी कहा जाता है- सुधीर
इम्यूनिटी लो होने पर फंगस शरीर को जकड़ता है- सुधीर
डायबिटीज वाले कोविड मरीज को ज्यादा खतरा- सुधीर
लोगों को डायबिटीज को कंट्रोल करने की जरूरत- सुधीर
कोरोना मरीज लंबे समय तक एस्ट्रॉयड लेने से बचें- सुधीर
ब्लैक फंगस का लक्षण मुख्यतः फेफड़े में होता है- सुधीर
रोगियों में आंखों के पास सूजन आने लगती है- सुधीर
सांस लेने में तकलीफ, खांसी, बुखार होता है- सुधीर
ब्लैक फंगस के चलते पेट में भी तेज दर्द होता है- सुधीर
स्किन में इन्फेक्शन होने पर कालापन आ जाता है- सुधीर
ब्लैक फंगस दिमाग पर गहरा असर डालता है- सुधीर
लक्षण दिखने पर तुरंत इलाज शुरू होना चाहिए- सुधीर
Lko- CM योगी ने ब्लैक फंगस बीमारी पर अधिकारियों को दिये निर्देश –
CM ने अधिकारियों से विस्तृत रिपोर्ट माँगी-
राज्य स्तरीय गठित स्वास्थ्य विशेषज्ञों की समिति से इस सम्बंध में विमर्श करें-CM
बचाव के लिए सावधानियां,लाइन ऑफ ट्रीटमेंट, तैयारियों की विस्तृत रिपोर्ट जल्द दें-CM