नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यो के साथ प्रतिनिधिमंडल ने वार्ता कर जिला पंचायत अध्यक्ष पद की दावेदारी की सुनिश्चित।।
उरई(जालौन)।आज दिनांक 4 मई 2021 को बहुजन समाज पार्टी जनपद जालौन की एक महत्वपूर्ण बैठक माननीय लालाराम अहिरवार जी मुख्य सेक्टर प्रभारी झांसी चित्रकूट मंडल तथा माननीय संजय गौतम जी बसपा जिलाध्यक्ष जालौन की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें बहुजन समाज पार्टी के नवनिर्वाचित सदस्यों को जीत की बधाई दी गई एवं उन्हें फूल मालाओं से लाद कर सम्मानित किया गया।
जिसमें प्रियंका गौतम मई,अतर सिंह पाल अकबरपुर इटोरा,मनोज याज्ञिक गढ़र, कैलाश राजपूत ऐर,ज्योति राघवेंद्र पांडे जगम्मनपुर,माता वती सुदामा चौहान महेवा, मीनाक्षी आनंद पटेल दिरावटी, उपरोक्त सदस्यों की जीत के साथ बहुजन समाज पार्टी ने जनपद में सर्वाधिक जिला पंचायत सदस्य बनाकर अपनी धमाकेदार वापसी की है और मुख्य अतिथि एवं जिलाध्यक्ष ने संयुक्त रूप से आगामी जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव की रणनीति तैयार की और यह निर्णय लिया गया कि बहुजन समाज पार्टी जनपद जालौन में जिला पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव पूरे दमखम से ताकत के साथ लड़ेगी और पार्टी अपना स्वयं का जिला पंचायत अध्यक्ष बनाएगी।
बैठक में मुख्य रूप से नवनिर्वाचित सदस्य एवं पूर्व प्रत्याशी विधानसभा कालपी संजय भदौरिया,महेंद्र सोमई, मुख्य सेक्टर प्रभारी झांसी मंडल,संजय राय जिला मीडिया प्रभारी,विवेक चौधरी,मानवेंद्र पाल ,सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।।
रिपोर्ट-अमित कुमार जनपद जालौन।