राजधानी लखनऊ के अलीगंज सेक्टर एम में उसवक्त अफरा तफरी का महौल बन गया जब अचानक साई आश्रम मंदिर में आग की लपटें उठने लगी..आग की लपटें देख आसपास में मौजूद लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी 1घंटे देरी से पहुंची फायर ब्रिगेड की 2गाड़ियों ने लगभग 2घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया
पूरा मामला विकासनगर थाना क्षेत्र के सेक्टर एम स्थित साई आश्रम का है जहां देर रात लगभग 11:45पर अचानक आग की लपटें उठने लगी देखते ही देखते आग ने विकराल रुप ले लिया आश्रम के बगल में स्थित ब्राइट वे स्कूल को भी अपनी चपेट में ले लिया साथ ही आग ने आश्रम में सेवकों के कार्यालय को भी अपनी जद में लेकर भस्म कर दिया
वही आश्रम के संचालक शैलेन्द्र तिवारी ने बताया आग षणयंत्र के तहत लगाई गई है
वही फायर यूनिट ऑफिसर प्रमोद मिश्रा ने बताया दो दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया है