अब यह सातवीं बार है जब पीएम मोदी ने अजमेर के लिए चादर भेजी है। पीएम नरेंद्र मोदी ने खुद इसकी जानकारी दी। उन्होंने फोटो ट्वीट करते हुए लिखा, ‘ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 809वें उर्स के लिए एक चादर अजमेर शरीफ दरगाह के लिए भेंट की है।’
पीएम नरेंद्र मोदी ने अजमेर शरीफ दरगाह पर चादर भेजने की अपनी ‘परंपरा’ को जारी रखते हुए दरगाह के लिए चादर भेजी है। पीएम मोदी की ओर से अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी यह चादर चढ़ाएंगे। पीएम मोदी ने यह चादर ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 809वें उर्स पर होने वाले कार्यक्रम के लिए भेजी है। इससे पहले भी वह छह बार अजमेर शरीफ दरगाह के लिए चादर भेज चुके हैं. पिछले साल फरवरी में भी उन्होंने चादर भेजी थी. पिछली बार भी नकवी को चादर सौंपी गई थी, जिसे उन्होंने 25 फरवरी 2020 को जाकर अजमेर शरीफ दरगाह पर चढ़ाया था।
अब यह सातवीं बार है जब पीएम मोदी ने अजमेर के लिए चादर भेजी है। पीएम नरेंद्र मोदी ने खुद इसकी जानकारी दी। उन्होंने फोटो ट्वीट करते हुए लिखा, ‘ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 809वें उर्स के लिए एक चादर अजमेर शरीफ दरगाह के लिए भेंट की है।’