कुठौंद- विकासखंड कुठौंद के ग्राम पंचायत सिलुवा जागीर में बनाया गया सामुदायिक शौचालय केवल बाहर से सामने से देखने वाली दीवारों की रंगाई पुताई से कायाकल्प करके सरकारी पैसे का ग्राम प्रधान के साथ-साथ ग्राम विकास अधिकारी व खंड विकास अधिकारी ने मिलकर सरकारी पैसे का बंदरबांट कर लिया जबकि हकीकत मैं सामुदायिक शौचालय की स्थिति अंदर बिल्कुल खोखली साबित दिख रही है वर्तमान में योगी सरकार ने लाखों रुपए का बजट ग्राम पंचायतों को दिया था लेकिन उसमें ग्राम प्रधान ने अधिकारियों के साथ मिलकर केवल बाहर से खानापूर्ति करके फोटो खींच कर के और कागज में दिखाकर पैसा अपनी जेब में भर लिया जबकि सामुदायिक शौचालय के अंदर वर्तमान में देखा गया तो दीवारों में छपाई भी नहीं थी और पानी की कोई व्यवस्था नहीं थी इसके साथ ही जमीन पर भी उबड़ खाबड़ की स्थिति में डला हुआ है ऐसे में केवल योगी सरकार की छवि को धूमिल करने में ब्लॉक स्तर से लेकर के ग्राम प्रधान सरकार की छवि को धूमल करने में लगे हुए वही ग्रामीणों ने मांग की है कि जांच हो कर के कारवाई की जाए ।
*रिपोर्ट:जनपद जालौन के कुठौंद से soni news के लिए लवकेश सिंह*
ग्राम पंचायत के सामुदायिक शौचालय चढ़े भ्रष्टाचार की भेंट
Related Posts
सपाईयों ने रक्तदान कर मनाया पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जन्मदिन।
उरई(जालौन)।पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के जन्मदिन के अवसर पर समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष सिद्दार्थ यादव के नेतृत्व में एक दर्जन युवा सपाइयों ने जिला चिकित्सालय में रक्तदान किया. सपा…
एस आर ग्रुप उरई का प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पादित
उरई: दिनांक 29 जून 2025- स्थानीय एस आर इण्टर कॉलेज उरई में आज भव्य प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न हुआ जिसमें हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में 75 प्रतिशत या…