कुठौंद- विकासखंड कुठौंद के ग्राम पंचायत सिलुवा जागीर में बनाया गया सामुदायिक शौचालय केवल बाहर से सामने से देखने वाली दीवारों की रंगाई पुताई से कायाकल्प करके सरकारी पैसे का ग्राम प्रधान के साथ-साथ ग्राम विकास अधिकारी व खंड विकास अधिकारी ने मिलकर सरकारी पैसे का बंदरबांट कर लिया जबकि हकीकत मैं सामुदायिक शौचालय की स्थिति अंदर बिल्कुल खोखली साबित दिख रही है वर्तमान में योगी सरकार ने लाखों रुपए का बजट ग्राम पंचायतों को दिया था लेकिन उसमें ग्राम प्रधान ने अधिकारियों के साथ मिलकर केवल बाहर से खानापूर्ति करके फोटो खींच कर के और कागज में दिखाकर पैसा अपनी जेब में भर लिया जबकि सामुदायिक शौचालय के अंदर वर्तमान में देखा गया तो दीवारों में छपाई भी नहीं थी और पानी की कोई व्यवस्था नहीं थी इसके साथ ही जमीन पर भी उबड़ खाबड़ की स्थिति में डला हुआ है ऐसे में केवल योगी सरकार की छवि को धूमिल करने में ब्लॉक स्तर से लेकर के ग्राम प्रधान सरकार की छवि को धूमल करने में लगे हुए वही ग्रामीणों ने मांग की है कि जांच हो कर के कारवाई की जाए ।
*रिपोर्ट:जनपद जालौन के कुठौंद से soni news के लिए लवकेश सिंह*
ग्राम पंचायत के सामुदायिक शौचालय चढ़े भ्रष्टाचार की भेंट
Related Posts
परिषदीय व मान्यता प्राप्त विद्यालय अब सुबह 7 से 12 बजे तक होंगे संचालक।
(उरई)जालौन। जनपद में बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित समस्त विद्यालय अब प्रातः सात से 12:00 बजे तक संचालित होंगे । उक्त आशय का आदेश जारी करते हुए जिला बेसिक…
अबतक की सबसे बड़ी ख़बर:यूपी में नक्शा पास कराने की जरूरत खत्म
Lko Big Breaking यूपी में नक्शा पास कराने की जरूरत खत्म सरकार का आम जनता को बड़ा तोहफा उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के नागरिकों को बड़ी राहत…