लखनऊ – पीजीआई हॉस्पिटल में पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने लगवाई कोविड वैक्सीन। जॉइंट पुलिस कमिश्नर लां एंड ऑर्डर नवीन अरोरा ने भी लगवाई वैक्सीन। ऑब्जर्वेशन रूम में आधे घण्टे का स्टे लेने के बाद बोले पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर। आज मैने वैक्सीन ली है ये पूरी तरह स्वस्थ है सुरक्षित है किसी को इसे लेकर भृम नही रखना चाहिए और सभी लोग बढ़चढ़कर वैक्सीन ले ये लोगो से अपील है।
*लखनऊ से SONI NEWS के लिए आमिर हुसैन की रिपोर्ट*