पुलिस कमिश्नर लखनऊ श्री डी0के0 ठाकुर महोदय व संयुक्त पुलिस आयुक्त श्री नवीन अरोरा महोदय की अगुवाई में कोरोना (कोविड:-19) से लखनऊ की जनता को जागरूक करने के लिये 1090 चौराहे से निकाली गई मोटरसाइकिल मोबाइल रैली


पुलिस कमिश्नर लखनऊ श्री डी0के0 ठाकुर महोदय व संयुक्त पुलिस आयुक्त श्री नवीन अरोरा महोदय की अगुवाई में  कोरोना (कोविड:-19) के प्रति आम जनता को जागरूक करने हेतु 1090 चौराहे से पुलिस कमिश्नरेट, लखनऊ पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल मोबाइल रैली का आयोजन किया गया, मोटरसाइकिल मोबाइल निकालकर लखनऊ की आम जनता को कोरोना से बचाव हेतु जागरूक किया गया, जिसमे पुलिस कमिश्नर लखनऊ महोदय द्वारा आम जनता को कोरोना (कोविड:-19) से बचाव हेतु जागरूक करते हुए मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, सेनेटाइजर का प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही पुलिस कमिश्नर लखनऊ महोदय द्वारा

नववर्ष:-2021 के कार्यक्रम को कोविड:-19 के प्रोटोकॉल के तहत मनाये* जाने की अपील करते हुए जनता को आगामी नववर्ष की शुभकामनाएं एवं बधाई दी.

*लखनऊ से SONI NEWS के लिए आमिर हुसैन की रिपोर्ट*